MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

हुंडई क्रेटा किंग लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹17.85 लाख: डुअल-जोन AC और स्लाइडिंग आर्मरेस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे TODAY TOP NEWS

हुंडई क्रेटा किंग लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹17.85 लाख:  डुअल-जोन AC और स्लाइडिंग आर्मरेस्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे TODAY TOP NEWS

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में 10 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर कोरियाई कार मैन्यूफेक्चरर कंपनी ने क्रेटा के दो नए टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट्स – क्रेटा किंग और क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। क्रेटा किंग की शुरुआती कीमत 17.85 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके साथ ही कंपनी ने क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के रेगुलर वेरिएंट्स में भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं।

हुंडई क्रेटा किंग के पावरट्रेन और कीमत (एक्स-शोरूम)

पावरट्रेनकिंगकिंग नाइट एडिशनकिंग लिमिटेड एडिशन
1.5 petrol-MT₹17.89 लाख
1.5 petrol-CVT₹19.35 लाख₹19.49 लाख₹19.64 लाख
1.5 diesel-MT₹19.47 लाख
1.5 diesel-AT₹20.42 लाख₹20.77 लाख₹20.92 लाख
1.5 turbo-petrol-DCT₹20.61 लाख

क्रेटा किंग में क्या है खास?

हुंडई ने क्रेटा किंग वेरिएंट में ढेर सारे नए और प्रीमियम फीचर्स शामिल किए हैं, जैसे…

  • 18-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स जो गाड़ी को और स्टाइलिश बनाते हैं।
  • ड्राइवर की सीट में मेमोरी फंक्शन के साथ पावर एडजस्टमेंट।
  • फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए 8-वे पावर एडजस्टमेंट।
  • डुअल-जोन AC यानी ड्राइवर और पैसेंजर के लिए अलग-अलग टेंपरेचर कंट्रोल।
  • डैशकैम जो ड्राइविंग को और सुरक्षित बनाएगा।
  • स्लाइडिंग फ्रंट आर्मरेस्ट, जिसमें स्टोरेज की सुविधा भी है।
  • गाड़ी पर खास ‘किंग’ बैज जो इसे अलग लुक देता है।
  • रिट्रैक्टेबल सीटबैक टेबल और पैसेंजर सीट बॉस मोड जैसे फीचर्स, जो पहले अल्काजर में देखे गए थे।
  • टच-बेस्ड HVAC पैनल और वायरलेस एपल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो (वायर्ड-टू-वायरलेस एडॉप्टर के जरिए)।

क्रेटा किंग के पावरट्रेन ऑप्शंस

क्रेटा किंग में आपको क्रेटा के सभी पांच पावरट्रेन ऑप्शंस मिलेंगे –

  • 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115hp) – 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के साथ।
  • 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) – 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ।
  • 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (160hp) – 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ।

इसके अलावा क्रेटा किंग में नाइट एडिशन का ऑप्शन भी है, जिसमें ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलता है। लेकिन यह सिर्फ पेट्रोल-CVT और डीजल-AT पावरट्रेन के साथ अवेलेबल होगा।

क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन

हुंडई ने एक और खास वेरिएंट- क्रेटा किंग लिमिटेड एडिशन पेश किया है । यह रेगुलर किंग वेरिएंट के मुकाबले कुछ एडिशनल फीचर्स के साथ आता है, जैसे…

  • सीटबेल्ट कवर
  • हेडरेस्ट कुशन्स
  • नए कारपेट मैट्स
  • की-कवर
  • एडिशनल डोर क्लैडिंग

हालांकि, यह लिमिटेड एडिशन सिर्फ दो पावरट्रेन ऑप्शंस – पेट्रोल-CVT और डीजल-AT और तीन कलर- एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, ब्लैक मैट में अवेलेबल होगा।

बाकी वेरिएंट्स में भी नए फीचर्स

हुंडई ने क्रेटा और क्रेटा एन लाइन के कुछ अन्य वेरिएंट्स में भी नए फीचर्स जोड़े हैं, जैसे…

  • डुअल-जोन AC के साथ टच-बेस्ड HVAC पैनल
  • वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो
  • डैशकैम
  • 18-इंच अलॉय व्हील्स

हालांकि, कंपनी ने यह साफ नहीं किया कि ये फीचर्स किन-किन वेरिएंट्स में मिलेंगे। इसके अलावा क्रेटा में अब एक नया मैट ब्लैक कलर ऑप्शन भी शामिल किया गया है।

खबरें और भी हैं…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *