MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

बारिश में धुल जाएगा IND vs UAE मैच? जानें एशिया कप के दूसरे मैच में कैसा रहेगा दुबई का मौसम TODAY TOP NEWS

IND vs UAE match wil be washed away by rain or not Know weather in Dubai India first match of Asia Cup 2025 बारिश में धुल जाएगा IND vs UAE मैच? जानें एशिया कप के दूसरे मैच में कैसा रहेगा दुबई का मौसम


IND vs UAE Match Dubai Rain Prediction: एशिया कप 2025 का दूसरा मैच आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के बीच खेला जाएगा. ये मैच यूएई के शहर दुबई में होने जा रहा है. एशिया कप के सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होने थे, लेकिन मौसम में ज्यादा गर्मी की वजह से मैच के शुरू होने के समय को आधा घंटा बढ़ा दिया गया है. आज बुधवार, 10 सितंबर रात 8 बजे से भारत और यूएई के बीच मैच शुरू होगा.

IND vs UAE, मैच का मौसम

भारत और यूएई के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मैच में मौसम कोई बाधा नहीं डालेगा, बिना बारिश के 20-20 ओवर का खेल पूरा खेला जाएगा. भारत और यूएई के मैच के दौरान मौसम 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, लेकिन मौसम में ह्यूमिडिटी काफी रह सकती है.

भारत बनाम यूएई मैच की पिच रिपोर्ट

भारत और यूएई का मैच जिस मैदान पर होने वाला है, वहां की पिच पर 150 के करीब स्कोर बनाना बेस्ट होता है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाज को खूब मदद मिलती है. इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम का विनिंग पर्सेंट बेंहतर है. आज के मैच में टॉस भी काफी मायने रख सकता है, जो टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. लेकिन दोनों टीमों पर नजर डालें तो भारत की टीम यूएई की तुलना में ज्यादा मजबूत और अनुभवी है. ऐसे में टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है, जिसे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रन बोर्ड पर लगा सकें. लेकिन यूएई को किसी भी तरह हल्के में नहीं लिया जा सकता. सभी टीमें इस एशिया कप में बेहतर परफॉर्म करने आई हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

UAE की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, मुहम्मद फारूक, सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी और मुहम्मद जवादुल्लाह.

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी आज UAE की उड़ा सकते हैं धज्जियां, जानिए कहां टीम इंडिया को संभलने की जरूरत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *