MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कूड़ा ढोने वाला ट्रक… UNHRC में PAK की पोलपट्टी खुली, भारत ने बुरी तरह लताड़ा TODAY TOP NEWS

authorimg

Last Updated:

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को आतंकवाद और झूठे प्रोपेगेंडा पर करारा जवाब दिया. भारत ने कहा कि उसे पाकिस्तान से हमें कोई उपदेश नहीं चाहिए.

कूड़ा ढोने वाला ट्रक… UNHRC में PAK की पोलपट्टी खुली, भारत ने बुरी तरह लताड़ापहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी जब भारत ने उसे आतंकवाद और झूठे प्रोपेगेंडा के मुद्दे पर करारा जवाब दिया. भारत ने साफ कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर हमारा संतुलित और अनुपातिक उत्तर यह साबित करता है कि हमें किसी ऐसे देश से सबक लेने की जरूरत नहीं है जो खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है. भारत ने तीखे लहजे में कहा कि अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने वाले और विश्वसनीयता खो चुके पाकिस्तान से हमें कोई उपदेश नहीं चाहिए. भारत अपने नागरिकों की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा बिना किसी समझौते के करेगा.

प्रतिनिधि ने तंज कसते हुए कहा कि हमें फिर से उस देश की भड़काऊ बातों का जवाब देना पड़ा है जिसके नेतृत्व ने हाल ही में खुद पाकिस्तान की तुलना कूड़ा ढोने वाले ट्रक से की थी. यह अनजाने में सही रूपक साबित हुआ क्योंकि यह देश बार-बार झूठ और बासी प्रोपेगेंडा ही इस मंच पर लाता है.

भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र मंच का दुरुपयोग और ओआईसी को मुखपत्र बनाना अब उसकी आदत बन चुकी है. भारत के खिलाफ उसका जुनून ही उसके अस्तित्व का आधार बन गया है.

पाकिस्तान को शर्मिंदा करने वाली रिपोर्ट

इस बीच, इस्लामाबाद को एक और शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पाकिस्तान की पोल खोलने वाली रिपोर्ट जारी की. ‘नियंत्रण की छाया: पाकिस्तान में सेंसरशिप एवं जन निगरानी’ शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पाकिस्तानी अधिकारी विदेशी कंपनियों से मिले उपकरणों के जरिये आम नागरिकों, पत्रकारों और राजनीतिक नेताओं तक की अवैध जासूसी कर रहे हैं.

जांच में सामने आया कि आईएसआई और सुरक्षा बल टेलीकॉम प्रदाताओं के जरिए “लॉफुल इंटरसेप्ट मैनेजमेंट सिस्टम” और उन्नत फायरवॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. एमनेस्टी ने कहा कि पाकिस्तान का वेब मॉनिटरिंग सिस्टम ‘वॉचटावर’ की तरह काम करता है और लोगों की हर डिजिटल गतिविधि पर नजर रखता है.

एमनेस्टी की महासचिव एग्नेस कैलामार्ड ने चेतावनी दी कि फोन मैसेज, कॉल, ईमेल और इंटरनेट एक्सेस तक निगरानी में है. यह स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति पर सीधा हमला है.

authorimg
Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

कूड़ा ढोने वाला ट्रक… UNHRC में PAK की पोलपट्टी खुली, भारत ने बुरी तरह लताड़ा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *