MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

कुत्ते के काटने के कितने घंटे के अंदर लगवा लेना चाहिए इंजेक्शन, न करें लापरवाही TODAY TOP NEWS

कुत्ते के काटने के कितने घंटे के अंदर लगवा लेना चाहिए इंजेक्शन, न करें लापरवाही TODAY TOP NEWS


डॉग बाइट- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
डॉग बाइट

अगर आपको कुत्ता काट ले तो सही समय पर इंजेक्शन लगवाना बेहद जरूरी हो जाता है वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। कुत्ते के काटने के बाद इंजेक्शन लगवाने में लापरवाही करना खतरे से खाली नहीं है। डॉग बाइट से रेबीज हो सकता है और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर रेबीज शरीर में फैल जाए, तो मौत भी हो सकती है। आइए रेबीज से बचाव करने के कुछ तरीकों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

कितने घंटे में लगवा लेना चाहिए इंजेक्शन?

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेना चाहिए। आपको बता दें कि कुत्ते के काटने के बाद 5 इंजेक्शन्स लगाने पड़ सकते हैं। पहला इंजेक्शन 24 घंटे के अंदर, दूसरा इंजेक्शन तीसरे दिन, तीसरा इंजेक्शन 7वें दिन, चौथा इंजेक्शन 14वें दिन और पांचवां इंजेक्शन 28वें दिन लगवा लेना चाहिए। 

कुत्ते के काटने के तुरंत बाद क्या करना चाहिए?

इंजेक्शन लगवाने से पहले भी आप कुछ सावधानी बरत सकते हैं। कुत्ते के काटने के तुरंत बाद आपको सबसे पहले शरीर के उस हिस्से को अच्छी तरह से धोना चाहिए। डॉग बाइट वाले एरिया को धोने के लिए आप साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। डॉग बाइट वाले एरिया को साफ करने के बाद बिटाडिन लगाना न भूलें। इसके बाद आप टिटनेस का इंजेक्शन लगवाने के लिए जा सकते हैं।

गौर करने वाली बात

अगर सड़क पर घूम रहे कुत्ते को जहर खत्म करने वाला टीका न लगा हो, तो रेबीज की बीमारी फैलने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन अगर आपको जिस कुत्ते ने काटा है, उसका वैक्सीनेशन हुआ है, तो रेबीज का खतरा थोड़ा कम हो जाता है। हालांकि, आपको एहतियात बरतते हुए दोनों ही परिस्थितियों में डॉक्टर से कंसल्ट कर लेना चाहिए और जरूरत पड़ने पर इंजेक्शन भी लगवा लेने चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *