MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत धड़ाम, iPhone 17 लॉन्च होते ही हुआ बड़ा Price Cut TODAY TOP NEWS

iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत धड़ाम, iPhone 17 लॉन्च होते ही हुआ बड़ा Price Cut TODAY TOP NEWS


iPhone 16, iphone 16 plus price cut- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आईफोन 16

Apple ने iPhone 17 सीरीज लॉन्च होते ही अपने पुराने आईफोन मॉडल की कीमत में बड़ा प्राइस कट किया है। पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है। साथ ही, इन दोनों फोन पर इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। एप्पल के ये दोनों पुराने आईफोन कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर काफी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं। iPhone 16 और iPhone 16 Plus को कंपनी ने पिछले साल पेश किया था। इसमें एप्पल इंटेलिजेंस, डेडिकेटेड कैमरा बटन समेत कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

बड़ा Price Cut

iPhone 16 को पिछले साल 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता  है। वहीं, iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था यह आईफोन भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स – 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इन दोनों फोन की कीमत 10,000 रुपये कम हो गई है। अब ये क्रमशः 69,900 रुपये और 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आते हैं।

एप्पल स्टोर पर इन दोनों फोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से iPhone 16 को 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। अगर, आप अपना कोई पुराना फोन एक्सचेंज कराते हैं तो आपको ये आईफोन 16 सीरीज और भी सस्ते में मिल सकती है।

iPhone 16, iPhone 16 Plus के फीचर्स

iPhone 16 और iPhone 16 Plus में सुपर रेटिना XDR रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये दोनों फोन डायनैमिक आईलैंड फीचर से लैस हैं। आईफोन 16 में 6.1 इंच की और आईफोन 16 प्लस में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। ये दोनों ही फोन एल्युमीनियम फ्रेम, एक्शन बटन, कैमरा कंट्रोल बटन जैसे फीचर्स से लैस हैं।

एप्पल की ये आईफोन 16 सीरीज सिरैमिक शील्ड के साथ आती है। इन दोनों फोन में A18 Bionic चिपसेट दिया गया है। ये दोनों ही फोन 6 कोर CPU और 5 कोर GPU से लैस हैं। इनमें 16 कोर न्यूरल इंजन दिया गया है। आईफोन 16 में 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक और इसके प्लस मॉडल में 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक सपोर्ट मिलता है।

iPhone 16 और iPhone 16 Plus के फ्रंट में 12MP का ट्रू डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में एडवांस डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन फ्यूजन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा मोड कैमरा दिया गया है। इन दोनों फोन में 30W USB Type C चार्जिंग दिया गया है। इसके अलावा 22W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें –

iPhone Air First Look: एप्पल के सबसे पतले आईफोन में क्या है खास? ये 5 फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *