MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में कितनी है कीमत? TODAY TOP NEWS

iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में कितनी है कीमत?  TODAY TOP NEWS


iPhone 17 Series- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 सीरीज

Apple ने iPhone 17 सीरीज के साथ-साथ iPhone Air को भी भारत समेत ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने इस साल लॉन्च हुए सभी आईफोन में 3nm प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा नई आईफोन सीरीज में 256GB की शुरुआती स्टोरेज मिलेगी। iPhone Air को कंपनी ने दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ ड्यूरेबल बनाया है। इस साल लॉन्च होने वाले सभी आईफोन सिरैमिक शील्ड 2 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं।

iPhone 17 को A19 Bionic चिपसेट के साथ पेश किया है। वहीं, अन्य सभी मॉडल A19 Pro Bionic चिपसेट के साथ आते हैं। एप्पल की इस नई आईफोन सीरीज की भारत में कितनी कीमत होगी? आइए जानते हैं…

iPhone 17 की कितनी है कीमत?

iPhone 17 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में आते हैं। इसकी भारत में शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये है। इसे 5 कलर ऑप्शन- लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है।

iPhone Air को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB, 512GB और 1TB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1,39,900 रुपये और 1,59,900 रुपये में आता है। इसे स्काई ब्लू, लाइट गोल्ड, क्लाउड व्हाइट और स्पेस ब्लैक में खरीदा जा सकता है।








स्टोरेजiPhone 17iPhone AiriPhone 17 ProiPhone 17 Pro Max
256GB82,900 रुपये1,19,900 रुपये1,34,900 रुपये1,49,900 रुपये
512GB1,02,900 रुपये1,39,900 रुपये1,54,900 रुपये1,69,900 रुपये
1TB—————-1,59,900 रुपये1,74,900 रुपये1,89,900 रुपये
2TB——————————–—————-2,219,900 रुपये

iPhone 17 Pro को भी तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB, 512GB और 1TB में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमश: 1,54,900 रुपये और 1,74,900 रुपये में आता है। इसे सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू में खरीदा जा सकता है।

iPhone 17 Pro Max को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB, 512GB, 1TB और 2TB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। इसके अन्य तीनों मॉडल क्रमशः 1,69,900 रुपये, 1,89,900 रुपये और 2,29,900 रुपये में आते हैं। इसे भी सिल्वर, कॉस्मिक ऑरेंज और डीप ब्लू में खरीदा जा सकता है।

कब शुरू होगी सेल?

iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल 12 सितंबर को सुबह 5:30 बजे से भारत में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। सभी आईफोन मॉडल की सेल 19 सितंबर को भारत में एप्पल के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के अलावा लीडिंग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें –

Apple Watch Ultra 3 प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें क्या हैं बड़े अपग्रेड्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *