MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

iPhone 17 का इंतजार खत्म, दमदार फीचर्स और कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत TODAY TOP NEWS

iPhone 17 का इंतजार खत्म, दमदार फीचर्स और कैमरे के साथ लॉन्च, जानें कीमत TODAY TOP NEWS

iphone 17- India TV Hindi
Image Source : APPLE iphone 17

Apple Event 2025 में एप्पल ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज पेश की है। कंपनी ने इस सीरीज में चार मॉडल- iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max पेश किया है। एप्पल की ये पूरी सीरीज 3nm टेक्नोलॉजी वाले प्रोसेसर के साथ आती है। इसमें कंपनी ने पिछले iPhone 16 के मुकाबले बड़ा अपग्रेड किया है। नए आईफोन 17 में एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, यह 256GB के शुरुआती स्टोरेज वेरिएंट में आता है।

iPhone 17 के फीचर्स

Apple का यह नया iPhone 17 दमदार प्रो मोशन डिस्प्ले के साथ आता है। कंपनी ने इसमें 6.3 इंच का ProMotion डिस्प्ले दिया है। इस नए आईफोन 17 का डिस्प्ले 10Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें लेटेस्ट A19 Bionic चिपसेट दिया गया है। फोन का प्रोसेसर 3nm टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें 6 कोर CPU, 5 कोर GPY और इंप्रूव्ड न्यूरल इंजन दिया गया है, जिसकी वजह से यह तेजी से AI टास्क पूरा कर लेता है।

iPhone 17 का डिस्प्ले 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन में पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro वाले फीचर्स दिए गए हैं। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए सिरैमिक शील्ड 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसमें ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले फीचरर दिया गया है। इसके अलावा IP68 रेटिंग के अलावा डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फीचर मिलता है।

iPhone 17

Image Source : APPLE

आईफोन 17

iPhone 17 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन फ्यूजन कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है, जो 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए सेंटर स्टेज कैमरा मिलता है। इसमें 18MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो एआई के जरिए वाइड एंगल और प्रोट्रेट तस्वीर क्लिक कर सकता है।

iPhone 17 को पांच कलर ऑप्शन- लैवेंडर, सेज, मिस्ट, ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है। कंपनी ने इसमें बड़ी बैटरी दी है। एप्पल का दावा है कि यह iPhone 16 के मुकाबले 8 घंटे का ज्यादा बैटरी बैकअप देगा। इसे 10 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक यूज किया जा सकेगा। यह iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

कितनी है कीमत?

iPhone 17 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी लगभग 70,000 रुपये है। एप्पल ने इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 256GB और 512GB में पेश किया है। इसकी सेल 19 सितंबर से शुरू होगी। इसे भारत में 12 सितंबर सुबह 5:30 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें –

iOS 26 की रिलीज टाइमलाइन हुई लीक, iPhone 17 के अलावा इन पुराने आईफोन मे मिलेगा नया अपडेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *