MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

सबसे पतला आईफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन पेश, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च TODAY TOP NEWS


कैलिफोर्निया18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है।

इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी। 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है।

इसके अलावा एयरपॉड 3 प्रो पेश किया जिसमें रियल-टाइम ट्रांसलेशन फीचर मिलेगा। ये हार्ट रेट सेंसर वाला पहला वायरलेस ईयरबड भी है। इसमें दुनिया का सबसे बेहतरीन इन-ईयर एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसकी कीमत 25,900 रुपए है।

एपल वॉच लाइनअप में वॉच SE 3, वॉच सीरीज 11 और वॉच अल्ट्रा 3 भी लॉन्च की गई है। इनकी शुरुआती कीमत ₹25900, ₹46900 और ₹89900 रुपए है।

अल्ट्रा 3 में ऑफ-ग्रिड कम्युनिकेशन के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी है। सीरीज 11 में 24 घंटे की बैटरी लाइफ है। SE 3 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले है।

सभी डिवाइस अपडेटेड OS26 के साथ आएंगे। 12 सितंबर से आप आईफोन 17 के सभी वर्जन को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। 19 सितंबर से बिक्री शुरु होगी।

आईफोन 17 सीरीज के डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस…

खबरें और भी हैं…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *