Last Updated:
कुपवाड़ा के अवूरा रेश्वारी में सुरक्षा बलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद कर आतंकी साजिश नाकाम की. सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले डोडा में भी ऐसे ही हथियार बरामद किए गए थे.

इससे पहले पुलिस ने तारिक शेख के आजमाबाद स्थित घर और उसके जालियां गांव में लिए गए किराए के मकान पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान दो आधुनिक असॉल्ट राइफलें और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में थे.
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर घाटी में आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्प लिया हैं. लगातार हो रही ऐसी गिरफ्तारियाँ न केवल आतंकी नेटवर्क को कमजोर कर रही हैं, बल्कि आम लोगों में यह विश्वास भी मजबूत कर रही हैं कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करना अब दूर नहीं.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
Leave a Reply