MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

पहले डोडा में मिली असॉल्‍ट राइफल, अब कुपवाड़ा में बरामद हुआ हथियारों का जखीरा TODAY TOP NEWS


Last Updated:

कुपवाड़ा के अवूरा रेश्वारी में सुरक्षा बलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद कर आतंकी साजिश नाकाम की. सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले डोडा में भी ऐसे ही हथियार बरामद किए गए थे.

पहले डोडा में मिली असॉल्‍ट राइफल, अब कुपवाड़ा में बरामद हुआ हथियारों का जखीरापुलिस मामले की जांच कर रही है. (File Photo)
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले के अवूरा रेश्वारी इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया. बरामदगी में 4 यूबीजीएल, 4 ग्रेनेड, 1 पिस्तौल, 1 स्नाइपर मैगज़ीन, 26 स्नाइपर राउंड, 1 एके मैगज़ीन और 150 एके राउंड शामिल हैं. सुरक्षाबलों को आशंका है कि यह जखीरा किसी बड़ी आतंकी साजिश में इस्तेमाल किया जाना था. समय रहते हथियारों की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित हमले को नाकाम कर दिया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है.

इससे पहले पुलिस ने तारिक शेख के आजमाबाद स्थित घर और उसके जालियां गांव में लिए गए किराए के मकान पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान दो आधुनिक असॉल्ट राइफलें और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों के संपर्क में थे.

सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि उनके नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं और हथियारों की यह खेप कहां इस्तेमाल की जानी थी. शुरुआती जांच से यह संकेत मिले हैं कि इन हथियारों को घाटी और राजौरी-पूंछ सेक्टर में सक्रिय मॉड्यूल्स तक पहुंचाने थे. पुलिस का मानना है कि हाल के दिनों में सीमा पार से लगातार घुसपैठ और हथियारों की सप्लाई कराने की कोशिशें तेज हुई हैं. लेकिन स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों की सतर्कता के चलते आतंकी संगठनों की कई योजनाएं विफल हो चुकी हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मिलकर घाटी में आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए दृढ़ संकल्प लिया हैं. लगातार हो रही ऐसी गिरफ्तारियाँ न केवल आतंकी नेटवर्क को कमजोर कर रही हैं, बल्कि आम लोगों में यह विश्वास भी मजबूत कर रही हैं कि राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करना अब दूर नहीं.

authorimg

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

पहले डोडा में मिली असॉल्‍ट राइफल, अब कुपवाड़ा में बरामद हुआ हथियारों का जखीरा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *