MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

भूस्‍खलन में गंवाया था घर… अब ऐसे 1000 परिवारों माता वैष्‍णों देवी देंगी मदद TODAY TOP NEWS

authorimg

Last Updated:

Katra News: कटरा, रियासी और उधमपुर में भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित 1000 से अधिक परिवारों को श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने राहत, आश्रय और जरूरी सामान देकर मदद पहुंचाई है.

भूस्‍खलन में गंवाया था घर... अब ऐसे 1000 परिवारों माता वैष्‍णों देवी देंगी मददवैष्‍णें देवी श्राइन बोर्ड ने बड़ा निर्णय लिया. (File Photo)
कटरा. भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रहे रियासी, कटरा और उधमपुर जिलों के 1,000 से अधिक परिवारों के लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) राहत का सहारा बनकर सामने आया है. आपदा की घड़ी में बोर्ड ने तुरंत राहत अभियान छेड़कर न सिर्फ प्रभावित परिवारों की मदद की, बल्कि उन्हें अस्थायी ठिकाने और जरूरी सामान भी मुहैया कराया.

शक्ति भवन में शिफ्ट
सबसे ज्यादा प्रभावित पुराना दरूर गांव के परिवारों को जिला प्रशासन के अनुरोध पर शक्ति भवन और निहारिका कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित किया गया है. ये भवन आमतौर पर श्रद्धालुओं के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन संकट के इस समय इन्हें प्रभावित ग्रामीणों के आश्रय में बदल दिया गया है. यहां परिवारों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित की जा रही है. राहत कार्यों की शुरुआत 400 परिवारों से हुई. श्राइन बोर्ड ने जिला प्रशासन को सूखा राशन, बर्तन, कंबल, दवाइयाँ, बाल्टी, तिरपाल और तंबू जैसी आवश्यक सामग्री सौंपी.

जिला प्रशासन के साथ काम
इन सामानों से प्रभावित लोग अपने दैनिक जीवन की जरूरतें पूरी कर सकेंगे और आपदा के बाद की स्थिति से उबरने में उन्हें सहूलियत मिलेगी. श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्या ने कहा कि बोर्ड हमेशा स्थानीय समुदाय के साथ खड़ा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर प्रभावित परिवार तक व्यापक सहायता पहुँचाई जाएगी. उनका कहना था, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि संकट की इस घड़ी में किसी को भी बेसहारा महसूस न होने दिया जाए.”

कोविड में भी की थी मदद
श्राइन बोर्ड का यह कदम उसकी सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है. इससे पहले भी बोर्ड ने कोविड-19 महामारी जैसे संकट में जरूरतमंदों की मदद की थी. चाहे महामारी का दौर रहा हो या प्राकृतिक आपदाएँ, बोर्ड ने हमेशा सेवा और सहयोग की परंपरा निभाई है. इस बड़े राहत अभियान से प्रभावित परिवारों को राहत की सांस मिली है. श्रद्धालुओं के लिए समर्पित शक्ति भवन और निहारिका कॉम्प्लेक्स अब आपदा पीड़ितों के लिए जीवन रेखा बने हुए हैं. एक बार फिर साबित हुआ है कि वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि मुश्किल समय में समाज का मजबूत सहारा भी है.

authorimg
Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homejammu-and-kashmir

भूस्‍खलन में गंवाया था घर… अब ऐसे 1000 परिवारों माता वैष्‍णों देवी देंगी मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *