सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जापान की हाईटेक मैग्लेव ट्रेन अपनी रफ्तार से लोगों के होश उड़ा देती है. वीडियो में दिख रहा है कि पुल के पास बड़ी संख्या में लोग खड़े थे जिन्होंने अपने-अपने कैमरे और मोबाइल फोन ट्राइपॉड पर सेट कर रखे थे ताकि ट्रेन की झलक को कैद कर सकें. लेकिन जैसे ही ट्रेन आई, उसकी स्पीड इतनी तेज थी कि पल भर में वह सबकी नजरों से ओझल हो गई.
देखते रह गए रिकॉर्ड करने आए लोग, लेकिन नहीं दिखी ट्रेन
बताया जा रहा है कि यह मैग्लेव ट्रेन करीब 500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रही थी. इसकी रफ्तार का आलम यह था कि लोग रिकॉर्डिंग तो दूर, खुली आंखों से भी ट्रेन को ठीक से देख नहीं पाए. कई कैमरे सिर्फ हवा की तेज आवाज और ब्लर इमेज रिकॉर्ड कर पाए. इस नजारे को देखने के बाद लोग दंग रह गए. ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों के चेहरे देखने लायक थे मानों कह रहे हों कि भाई ये क्या हुआ. कुछ लोगों के हाथों में स्पीड ट्रैस करने वाली डिवाइस भी थी जिस पर ट्रेन की रफ्तार देख जापानियों की आंखें तो फटी ही वहीं इंटरनेट पर भी इसे लेकर हव्वा बन गया.
क्या है मैग्लेव ट्रेन
आपको बता दें कि मैग्लेव ट्रेन का मतलब मैग्नेटिक लेविटेशन ट्रेन से है. यानी ऐसी ट्रेन जो पटरी को छुए बिना चुंबकीय शक्ति के सहारे हवा में तैरकर चलती है. इसमें पहिए नहीं होते बल्कि ट्रेन और पटरियों में लगे खास इलेक्ट्रोमैग्नेट्स चुंबकीय खींचाव और धक्का पैदा करते हैं, जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से लगभग 1 से 2 सेंटीमीटर ऊपर उठ जाती है. क्योंकि इसमें घर्षण (friction) नहीं होता इसलिए यह बेहद तेज और स्मूद चलती है.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स भी हैरान, बोले ट्रेन कब निकली
वीडियो को fuddu_sperm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…4-5 बार देखने के बाद भी पता नहीं लगा कि ट्रेन कहां है. एक और यूजर ने लिखा…इसमें तो कितने कोच हैं ये भी काउंट करना मुश्किल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…हमें क्या, हम तो विश्वगुरु हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप
Leave a Reply