


Last Updated:
Jhajjar Rains: झज्जर में मूसलधार बारिश से शहर और गांवों में बाढ़ जैसे हालात, सड़कों पर पानी, फसलें प्रभावित, प्रशासन राहत कार्यों में विफल, लोग घरों में कैद हैं.

शहर के प्रमुख स्थानों — जैसे कि लघु सचिवालय, नागरिक अस्पताल परिसर, पुराना बस स्टैंड, भगत सिंह चौक, सुभाष चौक तथा अन्य मुख्य मार्गों पर पानी भर गया है. नगर परिषद की ओर से अभी तक जलनिकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.’

झज्जर जैसे शहरी क्षेत्रों में इतनी भारी बारिश के बाद जलभराव होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है.
नगर परिषद व जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य शुरू किए जाने का दावा किया जा रहा है, किंतु ज़मीनी स्तर पर इन प्रयासों का असर नजर नहीं आ रहा.विशेषज्ञों का मानना है कि जल निकासी की व्यवस्था समय रहते नहीं की गई, जिससे सामान्य बारिश भी अब बाढ़ का रूप लेने लगी है. शहर के पुराने नालों की सफाई न होना भी इस समस्या का प्रमुख कारण बताया जा रहा है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
Source link
Leave a Reply