नई दिल्ली (SSC CGL 2025 Admit Card). एसएससी सीजीएल परीक्षा 12 से 26 सितंबर 2025 के बीच होगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड 9 या 10 दिसंबर 2025 को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर यजारी होने की संभावना है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर/डेट ऑफ बर्थ जैसी लॉगिन डिटेल्स के जरिए सरकारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर चुका है. इससे अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र और शहर की जानकारी पहले ही मिल चुकी है. एसएससी सिटी इंटीमेशन स्लिप को आधार बनाकर ट्रैवल प्लान बनाना आसान हो जाता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि एसएससी परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र से ही एंट्री मिलेगी. वहां सिटी स्लिप को स्वीकार नहीं किया जाएगा. एसएससी परीक्षा 2025 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ssc.gov.in पर चेक करते रहें.
SSC CGL 2025 Exam Date: एसएससी सीजीएल परीक्षा कब होगी?
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पास करके विभिन्न सरकारी नौकरियों की पात्रता हासिल कर सकते हैं (SSC CGL Tier 1 Exam). एसएससी सीजीएल परीक्षा 12-26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2025 सिंगल शिफ्ट में होगी. अभ्यर्थी उम्मीद कर रहे हैं कि एसएससी की पिछली परीक्षाओं में हुईं गड़बड़ियों को इसमें रिपीट नहीं किया जाएगा. एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 जारी होते ही डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
How to Download SSC CGL 2025 Admit Card: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो किए जा सकते हैं-
1- एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा.
2- फिर होमपेज पर नजर आ रहे ‘Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें और ‘SSC CGL Tier-1 Admit Card 2025’ लिंक चुनें.
3- लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
4- इतना करते ही एसएससी सीजीएल हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें. उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक कर लें. कोई भी गलती होने पर एसएससी से संपर्क करें.
SSC CGL Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड में क्या चेक करें?
एसएससी सीजीएल परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा दिनांक और समय, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा केंद्र का पता, फोटो और जरूरी दिशा-निर्देश जैसी डिटेल्स दी जाती हैं. इन सभी को अच्छी तर,ह से चेक जरूर करें.
SSC CGL Exam Pattern: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा पैटर्न
एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए कुल 14,582 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस परीक्षा के लिए 27-28 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह भर्ती ड्राइव ग्रुप B और C के लिए है. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में 100 प्रश्न (जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कमप्रिहेंशन) पूछे जाएंगे. इन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थी को 60 मिनट यानी 1 घंटा दिया जाएगा. हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
Leave a Reply