कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कानपुर में एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहुंच गए हैं। जज का किरदान निभाने वाले अभिनेता सौरभ शुक्ला रेव मॉल पहुंच गए। थोड़ी देर में रेव मॉल में फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। फिल्म में अक्षय कुमार कानपुर के जॉली मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं। अरशद वारसी मेरठ के जॉली त्यागी की भूमिका में हैं। वहीं मॉल के बाहर करीब 5 हजार से अधिक फैंस पहुंच चुके हैं।
कानपुर और मेरठ के फैंस के बीच ट्रेलर लॉन्च को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। फैंस सोशल मीडिया पर अपने-अपने पसंदीदा कलाकारों का समर्थन कर रहे हैं। कानपुर और मेरठ की सड़कों पर फैंस ने बाइक रैलियां निकाली गई थी । शहर के विभिन्न हिस्सों में लड्डू बांटे गए। फैंस ने जॉली-स्टाइल पान भी बांटा जाएगा।

‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगी।
जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्चिंग से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वकील की ड्रेस में पहुंचे फैंस
फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च पर फैंस वकील की ड्रेस में पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह अक्षय कुमार के फैंस हैं।
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अक्षय कुमार का चित्र बनाकर पहुंची बच्ची
अक्षय कुमार के फैंस में एक बच्ची मायता भी पहुंची। उन्होंने बताया कि मैं अक्षय कुमार से मिलने आई हूं। मैंने अक्षय कुमार का चित्र बनाकर लाई हूं। मैं उन्हें यह चित्र देना चाहती हूं।
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अक्षय से पहले डीसीपी सेंट्रल पहुंचे, सुरक्षा व्यवस्था जांची
रेव थ्री माल में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार पहुंचे। उन्होंने बाहर ग्राउंड से लेकर स्क्रीन 3 तक फोर्स के साथ सुरक्षा देखी। पुलिस कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने की बात कही।
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेव मॉल की ऑडी 3 हाउसफुल
रेव 3 के स्क्रीन 3 में पूरा हॉल फुल हो चुका है। ट्रेलर लांच के बाद रेव थ्री के हाल में ही तकरीबन 10 हजार फैंस अभिनेता अक्षय कुमार को देखने के लिए पहुंचेंगे। स्क्रीन 3 में 600 लोगों को पास दिए गए हैं जो ट्रेलर के लांचिंग में मौजूद रहेंगे।
Leave a Reply