कानपुर. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार मंगलवार को कानपुर पहुंचे और अपनी आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 के ट्रेलर लॉन्च में शिरकत की. उनके साथ को-स्टार अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी मौजूद रहे. जैसे ही अक्षय ने मंच से कहा, मेरा नाम अक्षय कुमार है और मैं कनपुरिया हूं. पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. यह अंदाज़ साफ दिखा रहा था कि अक्षय ने शहर की जनता से जुड़ने का अनोखा तरीका अपनाया.
कानपुर की तारीफ और विकास की तस्वीर
अक्षय कुमार ने मंच से कानपुर की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह शहर अब पहले जैसा नहीं रहा, बल्कि बदलते स्वरूप और आधुनिकता के साथ विकास की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, अब यहां मेट्रो है, जो साफ बताता है कि शहर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सुपरस्टार ने पुलिस और प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की भी प्रशंसा की और कहा कि उन्हें और उनकी टीम को कानपुर में शानदार सुरक्षा मिली. इसके लिए उन्होंने प्रशासन का धन्यवाद किया.
गुटके पर सख्त संदेश और मजाकिया अंदाज़
कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार ने सवाल किया कि कानपुर गुटके के लिए भी जाना जाता है. इस पर अक्षय ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया किगुटका नहीं खाना चाहिए. जब पत्रकार ने बीच में टोका तो अक्षय ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं कह रहा हूं—गुटका नहीं खाना चाहिए, बस इतना ही. यह जवाब सुनकर हॉल तालियों और हंसी से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर यह बयान तेजी से वायरल हो गया क्योंकि अक्षय कुमार पहले पान मसाला विज्ञापन से जुड़े थे और तब उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था. बाद में उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी और कहा था कि वे तंबाकू को बढ़ावा नहीं देते. अब उनके इस बयान को बदले हुए रुख के तौर पर देखा जा रहा है.
फैंस का जबरदस्त स्वागत
कानपुर के रेव 3 मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. भारी भीड़ ने अक्षय और उनकी टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया. जैसे ही अक्षय मंच पर आए, भीड़ ने उनका नाम जोर-जोर से पुकारना शुरू कर दिया. अक्षय ने भी हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया और कहा कि वे कानपुर की जनता के इस प्यार और अपनापन को हमेशा याद रखेंगे.
जॉली एलएलबी 3 को लेकर उत्साह
फिल्म जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी एक बार फिर दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी का मज़ा देने वाली है. ट्रेलर लॉन्च के बाद अब शहरवासियों समेत पूरे देश में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
Leave a Reply