

Last Updated:
West Bengal Assembly: पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को एक अभूतपूर्व घटना घटी. बीजेपी विधायकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक विधायक के साथ कथित तौर पर मार्शल ने मारपीट की और उन्हें थप्पड़ मारा. इस घटना ने सद…और पढ़ें

यह मामला सिर्फ विधायकों के विरोध प्रदर्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विधानसभा के भीतर मार्शल की शक्तियों और विधायकों के विशेषाधिकारों को लेकर गंभीर संवैधानिक सवाल खड़े करता है. बीजेपी ने इस घटना को लोकतंत्र पर हमला करार दिया है और आरोप लगाया है कि टीएमसी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए बल का प्रयोग कर रही है. बीजेपी विधायकों ने सदन के बाहर भी जमकर नारेबाजी की और इस घटना को ‘लोकतंत्र की हत्या’ बताया. उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि के साथ इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है और वे इस मामले को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के पास भी जाएंगे.
क्या मार्शल विधायक को घसीट और थप्पड़ मार सकता है?
क्या कहते हैं जानकार?
इस पूरे घटनाक्रम पर संवैधानिक जानकारों ने पहले ही स्थिति स्पष्ट कर रखी है. उनका कहना है कि सदन के नियमों के अनुसार अगर कोई विधायक सदन की कार्यवाही को बाधित करता है तो उसे बाहर निकालने का अधिकार मार्शल के पास होता है. हालांकि, बल प्रयोग की एक सीमा होती है और किसी विधायक को थप्पड़ मारना या उसके साथ मारपीट करना एक गंभीर संवैधानिक उल्लंघन माना जा सकता है. एक संविधान विशेषज्ञ के अनुसार, ‘संसदीय विशेषाधिकार’ विधायकों को यह अधिकार देता है कि वे सदन के भीतर अपनी बात बिना किसी डर के रख सकें. मार्शल का काम केवल व्यवस्था बनाए रखना है न कि विधायकों के साथ दुर्व्यवहार करना.’
देश के कई विशेषज्ञों का कहना है कि सदन के भीतर होने वाली ऐसी घटनाएं संसदीय गरिमा को कमजोर करती हैं. इससे पहले भी कई राज्यों की विधानसभाओं में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन किसी विधायक के साथ मारपीट करना एक बहुत ही दुर्लभ और गंभीर मामला है. इस तरह के मामलों में स्पीकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, क्योंकि उन्हें निष्पक्ष रहकर सदन की मर्यादा को बनाए रखना होता है.

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा…और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा… और पढ़ें
Source link
Leave a Reply