MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

PM मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मसला बंगाल पहुंच, भाजपा नेता गिरफ्तार TODAY TOP NEWS


Last Updated:

BJP Leader Rakesh Singh Arrested: पटना में नरेंद्र मोदी की मां पर टिप्पणी के विरोध में राकेश सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. इस कारण उनको गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद उन्होंने बोला- मां का अपमान…और पढ़ें

PM मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मसला बंगाल पहुंच, भाजपा नेता गिरफ्तारभाजपा नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
BJP Leader Rakesh Singh Arrested: बिहार में कांग्रेस-राजद के एक मंच से पीएम नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे जाने का मसला पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. इस कारण राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. भाजपा नेता राकेश सिंह को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पर हमले के आरोप में मंगलवार देर रात तंगड़ा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को उनको सियालदाह कोर्ट में पेश किया जाएगा. राकेश सिंह बंगाल भाजपा के एक स्थानीय नेता हैं. उनपर प्रदेश कांग्रेस कमिटी (पीसीसी) के मुख्यालय बिधान भवन में तोड़फोड़ और आगजनी का आरोप है. यह घटना पिछले सप्ताह पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित अपमान से जुड़ी है, जिसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.

राकेश सिंह कौन हैं?

राकेश सिंह मूल रूप से कोलकाता के पोर्ट एरिया से हैं और राजनीतिक जीवन की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी से की थी. 2016 विधानसभा चुनाव में वे कोलकाता पोर्ट निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रहे, लेकिन हार गए. 2021 विधानसभा चुनाव के बाद वे कांग्रेस से निष्कासित कर दिए गए. फिर वह भाजपा में शामिल हो गए. बंगाल भाजपा में वे स्टेट कमिटी मेंबर हैं और दक्षिण कोलकाता के गार्डन रीच तथा अन्य इलाकों में प्रभावशाली माने जाते हैं.

सूत्रों के अनुसार वे सुवेंदु अधिकारी के करीबी सहयोगी हैं. हालांकि, उनका राजनीतिक सफर विवादों से घिरा रहा है. 2019 में कोलकाता एयरपोर्ट से उनकी गिरफ्तारी हुई थी, जब उन्होंने वाटगंज पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों को धमकी दी थी. 2020 में जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के मामले में भी उनका नाम आया था. 2021 में कोकीन मामले में भाजपा युवा नेता पामेला गोस्वामी ने उन पर साजिश रचने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ कुल 56 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, आपराधिक धमकी और साजिश जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं.

गिरफ्तारी का कारण क्या है?

घटना 29 अगस्त को हुई, जब राकेश सिंह के नेतृत्व में करीब 50 भाजपा कार्यकर्ता बिधान भवन पहुंचे. वे पटना में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां के खिलाफ कथित अश्लील टिप्पणियों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं ने पहले कार्यालय के बाहर कांग्रेस के झंडे और टायर जलाए, फिर अंदर घुसकर राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं के पोस्टरों पर कालिख पोत दी, बैनर फाड़ दिए और तोड़फोड़ की. कांग्रेस ने इसे गुंडागर्दी करार देते हुए एंटाली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें राकेश सिंह समेत 20 से अधिक नाम शामिल हैं.

एफआईआर में आर्म्स एक्ट के तहत भी धाराएं जोड़ी गईं. पुलिस ने पहले ही तीन सहयोगियों – विजय प्रसाद धनुक, संतोष कुमार राजभर और दिव्येंदु को गिरफ्तार कर लिया था. राकेश सिंह घटना के बाद फरार हो गए थे. 31 अगस्त को पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले. बाद में उनके बेटे शिवम सिंह को पिता के भागने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. शिवम ने लॉजिस्टिकल सपोर्ट दिया और अपनी कार से उन्हें भगाया. राकेश सिंह की बेटी सिमरन सिंह ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत की कि पुलिस ने गिरफ्तारी के बजाय अपहरण किया. पुलिस ने इसे कानूनी कार्रवाई बताया. राकेश सिंह ने गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- माँ का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान! प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के खिलाफ जिस तरह की अश्लील और गंदी गालियों का प्रयोग किया गया- वह शर्मनाक और निंदनीय है. कांग्रेस और उसके साथी दलों को देश की जनता से माफ़ी माँगनी ही होगी. 29 अगस्त को मैंने और मेरे साथियों ने इसके विरोध में जो भी किया – उस पर मुझे गर्व है और रहेगा. भविष्य में भी यदि भारत माता या हमारी पूज्य माताओं का अपमान होगा, तो हर बार मैं सड़कों पर आंदोलन करूंगा, गरजूंगा और लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रखूंगा. हम झूठे मुक़दमों और गिरफ़्तारियों से न कभी डरे थे, न डरते हैं और न कभी डरेंगे. यह गिरफ्तारी मेरे राजनीतिक जीवन का अभिमान है क्योंकि यह संघर्ष मां और राष्ट्र की इज्जत के लिए है. भारत माता की जय! वंदे मातरम्! जय भाजपा! तय भाजपा!

authorimg
संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation

PM मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने का मसला बंगाल पहुंच, भाजपा नेता गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *