MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

डॉलर और रुपये की लड़ाई में आईफोन का नुकसान! बढ़ जाएगी मोबाइल की कीमत TODAY TOP NEWS

authorimg

Last Updated:

Dollar vs Rupee : ग्‍लोबल मार्केट में डॉलर और रुपये में चल रही उठापटक का असर आईफोन की कीमतों पर भी पड़ेगा और इसकी नई सीरीज यानी आईफोन 17 को खरीदने के लिए ज्‍यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.

डॉलर और रुपये की लड़ाई में आईफोन का नुकसान! बढ़ जाएगी मोबाइल की कीमतआईफोन 17 के मोबाइल 9 सितंबर को लॉन्‍च होंगे.
नई दिल्‍ली. कहते हैं न कि दो की लड़ाई में तीसरे का फायदा होता है, लेकिन डॉलर और रुपये की लड़ाई में तीसरे का नुकसान हो रहा है. यहां तीसरा मतलब आईफोन है, जो अपनी अगली सीरीज आईफोन 17 लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है. ऐपल ने ऐलान किया है कि 9 सितंबर को आईफोन 17 को लॉन्‍च किया जाएगा. लेकिन, इससे पहले डॉलर और रुपये में चल रही उठापटक का असर आईफोन की कीमतों पर भी दिख सकता है.

टेकआर्क (TechArc) के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार आ रही कमजोरी का असर आईफोन 17 की कीमतों पर भी दिखेगा. टेकआर्क का कहना है कि रुपये में कमजोरी आने की वजह से आईफोन 17 की कीमत भारत में बेसिक मॉडल की ही 86 हजार रुपये हो सकती है. ग्‍लोबल मार्केट में डॉलर के मुकाबले 88.36 रुपये पहुंच गया है. यह अब तक का सबसे निचला स्‍तर है. यह नौबत ट्रंप के टैरिफ लगाने और इक्विटी मार्केट से विदेशी निवेशकों की निकासी की वजह से आई है.

इस साल 5 फीसदी टूट चुका है रुपया
टेकआर्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भारत में आईफोन सीरीज का अगला फोन अगले सप्‍ताह लॉन्‍च होने वाला है. इस पर रुपये-डॉलर एक्‍सचेंज रेट का बड़ा असर पड़ेगा. इससे बचने के लिए ऐपल ने सारा प्रोडक्‍शन भारत में ही करने का मन बनाया है. अभी इसके कुछ कम्‍पोनेंट का आयात करना पड़ता है. टेकआर्क के मुख्‍य एनालिस्‍ट फैजल कवोसा ने बताया कि इस लागत से बचने के लिए ऐपल ने सारा कंपोनेट भारत में ही बनाने का फैसला किया है. साल 2025 में अब तक डॉलर के मुकाबले रुपये में 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस वजह से आईफोन 17 की शुरुआती कीमत ही 86 हजार के आसपास रहने का अनुमान है.

अब तक दोगुनी हो गई बेस मॉडल की कीमत
आईफोन जबसे लॉन्‍च हुआ है, तब से अब तक इसके बेस मॉडल की कीमत दोगुनी हो चुकी है. जब पहला आईफोन लॉन्‍च हुआ था, तब इसके बेस मॉडल की कीमत 31 हजार रुपये थी, जबकि आईफोन 16 के बेस मॉडल की कीमत आज बढ़कर 79,900 रुपये हो चुकी है. यह कीमत सीधे तौर पर रुपये और डॉलर के बीच आए फर्क पर निर्भर दिखती है. डॉलर के मुकाबले रुपया भी तब के 43.5 के स्‍तर से बढ़कर 83.7 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है.

हर साल 7.6 फीसदी बढ़ रही कीमत
आईफोन की कीमत हर साल औसतन 7.6 फीसदी बढ़ रही है. इस दौरान हर साल रुपये में करीब 5.2 फीसदी की गिरावट आई है. करेंसी में जैसे-जैसे गिरावट आ रही, उसी के अनुपात में आईफोन की कीमतें भी बढ़ रही हैं. ऐपल ने अपने आईफोन की कीमत हर साल करीब 2.4 फीसदी की दर से बढ़ा भी रही है. ऐपल को कुछ कंपोनेंट आयात भी करना पड़ता है, जिसकी वजह से कीमत बढ़ जाती है. ऐसे में ऐपल के पास दो ही विकल्‍प हैं या तो कीमत बढ़ाए या फिर इन कंपोनेट का निर्माण भारत में ही करे.

भारत में बढ़ रहा ऐपल का उत्‍पादन
ऐपल ने अपनी कीमतों को थामने के लिए भारत में ही उत्‍पादन बढ़ाने पर जोर दिया है. लेकिन, टैरिफ लगने की वजह से फिर दिक्‍कते आ गईं. टेकआर्क का मानना है कि ऐपल ने 12 से 15 बाजार पर कब्‍जा कर लिया है. एक दशक पहले इसका मार्केट में शेयर 1 से 1.5 फीसदी ही था. भारत से पिछले साल ऐपल के करीब 9 अरब डॉलर के मोबाइल का निर्यात हुआ जो, इससे एक साल पहले के मुकाबले 13 फीसदी ज्‍यादा है. हाल में दावा किया है कि 2025 में भारत से 12 अरब डॉलर से ज्‍यादा का आईफोन निर्यात किया जाएगा.

authorimg
Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

डॉलर और रुपये की लड़ाई में आईफोन का नुकसान! बढ़ जाएगी मोबाइल की कीमत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *