MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

चचा गॉट नो चिल! मलाइका अरोड़ा के साथ बेगम की फोटो खिंचाने के लिए दिखी अंकल की बेताबी TODAY TOP NEWS

चचा गॉट नो चिल! मलाइका अरोड़ा के साथ बेगम की फोटो खिंचाने के लिए दिखी अंकल की बेताबी TODAY TOP NEWS


Malaika Arora- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@MALAIKAARORAOFFICIAL
मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा अक्सर ही अपने फैन्स के बीछ छाई रहती हैं। पैपराजी से लेकर ईवेंट तक हर जगह मलाइका के साथ तस्वीरें खिंचाने वालों की लाइन लगी रहती है। हाल में एक ऐसा ही फैन मोमेंट देखने को मिला है। जिसमें एक अंकल ने स्टेज पर मलाइका के साथ फोटो खिंचाने की ऐसी बेताबी दिखी कि उनका वीडियो वायरल हो गया। लेकिन खास बात ये है कि अंकल खुद के साथ अपनी पत्नी को भी स्टेज पर लाकर मलाइका के साथ तस्वीर खिंचाने चाहते थे। जिसके लिए मना करने के बाद भी अंकल ने अपनी पत्नी को स्टेज पर खींच लिया और तस्वीर खिंचाई। हालांकि मलाइका ने भी स्टेज से पोज दिए और आंटी के साथ तस्वीर खिंचाई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

फिल्मों में भी करती हैं दमदार रोल

मलाइका अरोड़ा अपने धमाकेदार आइटम सॉन्ग्स और डांस के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अपनी ग्लैमरस इमेज को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीते साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘खो गए हम कहां’ में मलाइका ने एक अहम किरदार निभाया था। हालांकि इस फिल्म में मलाइका का किरदार कोई खास टाइम तक नहीं रहा था। फिल्मों के साथ मलाइका रियालिटी शोज में भी नजर आती रहती हैं साथ ही पैपराजी के कैमरों के फ्लैश से ज्यादा दूर नहीं जाती। 

अर्जुन कपूर संग रिश्ते ने बटोरी सुर्खियां

बता दें कि मलाइका ने अपने करियर से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं। मलाइका ने बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अरबाज खान से शादी की थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया और मलाइका अर्जुन कपूर को डेट करने लगीं। दोनों ने प्यार का खुलेआम इजहार किया और छुट्टियों की भी खूब तस्वीरें शेयर कीं। बाद में दोनों ने अपने रिश्ते का अंत कर लिया और अब दोनों सिंगल जिंदगी जीते हैं। मलाइका भी डांसिंग रियालिटी शोज में नजर आती रहती हैं। यहां मलाइका जज की कुर्सी पर नन्हे कलाकारों को डांस के लिए प्रेरित करती हैं और कई बार छोटे बच्चों के डांस को देखकर खुश हो जाती हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *