MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

गजरा लगाकर एयरपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस, भरना पड़ा लाखों का जुर्माना TODAY TOP NEWS

गजरा लगाकर एयरपोर्ट पहुंची एक्ट्रेस, भरना पड़ा लाखों का जुर्माना TODAY TOP NEWS


Malayalam actress navya nair- India TV Hindi
Image Source : @NAVYANAIR143/INSTAGRAM
नव्या नायर।

बालों में गजरा पहनना आपको मुश्किल में डाल सकता है। जी हां, ये हम नहीं कह रहे, ये कहना है फेमस एक्ट्रेस का, जिन्हें हाल में एक गजरे ने मुश्किल में डाल दिया और एक्ट्रेस को इसकी वजह से भारी रकम चुकानी पड़ी। अगर आप सोच में पड़ गए हैं कि आखिर मामला क्या है तो चलिए आपको बताते हैं। हाल ही में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री नव्या नायर एक अजीब और चौंकाने वाली स्थिति का सामना कर बैठीं। वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मलयाली समुदाय द्वारा आयोजित ओणम समारोह में हिस्सा लेने के लिए गई थीं, लेकिन वहां पहुंचते ही उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

गजरे के चलते एक्ट्रेस ने चुकाई मोटी रकम

मेलबर्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नव्या को उस समय मुश्किल का सामना करना पड़ा, जब उनके हैंडबैग में रखे गए चमेली के फूलों की वजह से ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर सिक्योरिटी ने उन्हें रोक लिया। उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी एक छोटी सी चमेली की माला ले जाने के कारण 1980 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग ₹1.25 लाख) का भारी जुर्माना भरना पड़ा। यह घटना उन्होंने खुद ओणम समारोह के मंच से साझा की। नव्या ने बताया कि यह माला उनके पिता ने उनके लिए कोच्चि एयरपोर्ट से खरीदी थी। उन्होंने माला को दो टुकड़ों में बांट दिया था।

यहां देखें पोस्ट

कहां से बैग में आया गजरा

एक टुकड़ा नव्या ने कोच्चि से सिंगापुर की फ्लाइट में पहन लिया, लेकिन सिंगापुर पहुंचते-पहुंचते वह मुरझा गया था। दूसरा टुकड़ा उन्होंने एक प्लास्टिक कैरी बैग में रखकर अपने हैंडबैग में रख लिया, ताकि वह सिंगापुर एयरपोर्ट पर फिर से पहन सकें। नव्या को इस बात की जानकारी नहीं थी कि फूलों को इस तरह ऑस्ट्रेलिया ले जाना कानून के खिलाफ है। हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने जब उनके बैग की जांच की तो चमेली के फूल देखकर उन्हें रोक लिया और तुरंत जुर्माना लगाया। नव्या ने मंच से अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि मुझसे गलती हुई, लेकिन यह जानबूझकर नहीं किया गया था। मैं बस अपने पिता के कहने पर वह माला ले जा रही थी। उन्होंने मुझे 28 दिनों के अंदर जुर्माना भरने को कहा है।’

इस नियम के चलते हुई कार्रवाई

ऑस्ट्रेलिया का बायो-सिक्योरिटी कानून इस मामले में बेहद सख्त है। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल की वेबसाइट के मुताबिक ‘पौधे, फूल और बीज’ जैसे जैविक पदार्थ बिना सरकारी परमिट के देश में लाना मना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पदार्थ कीटों, बीमारियों और जैविक असंतुलन का कारण बन सकते हैं। खासतौर पर उन फूलों और बीजों पर मिट्टी, पत्ते, फलियां या तनों के अवशेष पाए जाने पर इन्हें खतरे की श्रेणी में रखा जाता है। यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक चेतावनी है जो विदेश यात्रा के दौरान स्थानीय चीजें या भावनात्मक वस्तुएं अपने साथ ले जाते हैं। कानून की अनभिज्ञता के कारण ऐसी भोली-भाली गलती भारी पड़ सकती है, जैसा कि नव्या नायर के साथ हुआ।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *