MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

मंत्री नितिन गडकरी के अफसर के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस MLA चंद्रशेखर की तबीयत कैसी है? CM सुक्खू ने जाना हाल TODAY TOP NEWS

authorimg

Last Updated:

Himachal Congress MLA Fast: धर्मपुर में NH-003 निर्माण की धीमी गति और खराब गुणवत्ता पर कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर आमरण अनशन पर हैं, उन्होंने मोर्थ और कंपनी पर धांधली व लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

गडकरी के अफसरों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस MLA की सेहत कैसी है?R_HP_PANNC0335_MANDI_27_10SEP_901_MLA_DHARAMPUR_HUNGER_STRIKE_AVB_VIRENDER_SCRIPT

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के धर्मपुर में जालंधर से मंडी तक नेशनल हाईवे-003 को चोड़ा करने का काम चल रहा है. हालांकि, इस हाईवे के निर्माण का काम काफी धीमी गति से चल रहा है और साथ ही निर्माण में गुणवता भी बेहद खराब है. ऐसे में धर्मपुर से कांग्रेस विधायक केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के अधीन काम करने वाले विंग मोर्थ के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे हैं. बीते दो दिन से केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के अफसरों के खिलाफ विधायक का आमरण अनशन जारी है.  वह अवाहदेवी के पास धरना दे रहे हैं.

बुधवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर के आमरण अनशन को 38 घंटे बीच चुकें हैं. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए  उन्होंने अपना आंदोलन अंतिम श्वास तक जारी रखने का ऐलान किया है. चंद्रशेखर ने बताया कि हाईवे निर्माणाधीन कंपनी और मोर्थ के अधिकारियों से बात करने का समय अब समाप्ह हो गया है. पिछले 2 साल से जनता इन अधिकारियों से अनुरोध पर अनुरोध करती आ  रही थी, लेकिन इन अधिकारियों ने यहां की जनता की एक नहीं सुनी. अब इस आंदालन का समाधान केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के अलावा और कोई भी नहीं कर सकता है. सूबे के मुखिया सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू धर्मपुर के हालातों से पूरी तरह से वाकिफ हैं. सीएम सुक्खू का आर्शीवाद और समर्थन भी उनके साथ है और आज सुबह भी फोन कर सीएम ने कुशलक्षेम जाना है.

विधायक चंद्रशेखर ने मोर्थ व कंपनी पर प्रोजेक्ट के आधे से ज्यादा बजट को हवा में ही उड़ाने के भी आरोप लगाए हैं. चंद्रशेखर ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का अभी तक धर्मपुर में 3 सालों में 40 प्रतिशत ही काम हो पाया है और 100 में से 40 प्रतिशत बजट ही इन अधिकारियों के द्वारा निर्माण में खर्च लिया जा रहा है. कंपनी और मॉर्थ के अधिकारियों की इस धांधली की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग विधायक ने केंद्र सरकार से उठाई है.

धांधली की उच्च स्तरीय जांच की भी मांग विधायक ने केंद्र सरकार से उठाई है.
चंद्रशेखर ठाकुर ने कहा कि यहां प्राकृतिक आपदा के बीच मानव निर्मित आपदा भी साथ-साथ चल रही है. मानव निर्मित आपदा के लिए धर्मपुर में केवल सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रायल व उनकी टीम जिम्मेदार है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह टीमें यहां पर अवैज्ञानिक तरीके से हाईवे निर्माण के कार्य को निपटाने में लगी हुई है. निर्माणाधीन कंपनी और मोर्थ ने मिलकर यहां के लोगों का जीवन नर्क जैसे कर दिया है. सड़कों पर गाड़ियां नही चल पा रही हैं, जिस कारण यहां के बरोजगार युवा प्रतियोगी परिक्षाओं के एग्जाम सेंटर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. साथ ही सड़के तबाह होने से कई मरीजों से अस्पताल पहुंचने से पहले रास्तें में ही दम तोड़ दिया है. उनकी डिमांड है कि यहां पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर को हटाया जाए. गौर है कि इस हाईवे के निर्माण में नेशनल हाईवे का कोई रोल नहीं है. उधर, कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी विधायक के धरने का समर्थन किया है.
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर के आमरण अनशन को 38 घंटे बीच चुकें हैं.

लापरवाही से 400 के करीब मकान पूरी तरह से टूटे

चंद्रशेखर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में इन अधिकारियों की लापरवाही से 400 के करीब मकान पूरी तरह से टूट हो गए हैं. इनके द्वारा लगाए गए डंगे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं. विधायक ने एक बार इन अधिकारियों को यहां से बदलने की मांग उठाते हुए, जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने की भी मांग केंद्र से रखी है. वहीं इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेता रजत ठाकुर के द्वारा अनशन को लेकर की गई टिप्पणी पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. चंद्रशेखर ने कहा कि धर्मपुर में हुई इस तबाही को रजत ठाकुर की आंखें नहीं देख पा रही है तो उन्हें अपना चश्मे का नंबर बदलने की आवश्यकता है. यदि चश्मा नहीं लगा है तो लगवा लें, ताकि उस चश्में से इस बर्बादी को देख सकें.  गौरतलब है कि बुधवार को चंद्रेशखर की तबीयत चेक करने के लिए डॉक्टरों की टीम भी पहुंची थी. फिलहाल, उनकी सेहत ठीक है और बीपी औऱ शूगर नॉर्मल है.

रजत ने लगाए थे आरोप

धर्मपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे और पूर्व मंत्री के बेटे रजत ठाकुर ने इस पूरे मामले पर चंद्रशेखर को घेरा और कहा कि विधायक का आमरण अन्नशन को ड्रामा करार दिया है. रजत ठाकुर ने कहा कि पहले विधायक और प्रोजेक्ट डायरेक्टर की आपस में ठीक बनती थी, लेकिन अब जब अनबन हो गई तो उसे हटवाने के लिए यह सारा प्रपंच रचा जा रहा है और जो कंपनी यहां हाईवे का काम कर रही है उसमें विधायक के समर्थकों को ही काम मिले हैं. जो डंगे गिरे हैं उन्हें विधायक के समर्थकों ने ही लगाया था. अब जब उन्हें पेमेंट नहीं मिली तो विधायक ने आमरण अन्नशन का ड्रामा रच दिया.  रजत ने कहा कि धर्मपुर में विधायक की जमीन अब खिसक चुकी है और उसे बचाने के लिए यह सब किया जा रहा है. उन्होंने विधायक को चेताया कि जनता ने उन्हें समस्याओं के समाधान और विकास के लिए चुना न, न कि ऐसी सोशेबाजी के लिए.

authorimg
Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homehimachal-pradesh

गडकरी के अफसरों के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस MLA की सेहत कैसी है?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *