MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

हरियाणा का नंबर वन मोस्ट वांटेड: कंबोडिया से भारत लाया गया मैनपाल, चाचा का कत्ल कर जुर्म की दुनिया में एंट्री TODAY TOP NEWS


हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कंबोडिया से डिपोर्ट कर भारत लाया गया है। एयरपोर्ट पर आते ही हरियाणा एसटीएफ की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंगस्टर पर सात लाख रुपये का इनाम रखा था। एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, मैनपाल बादली पिछले कई साल से विदेश में रहकर आपराधिक गिरोह चला रहा था। मैनपाल बादली रंगदारी वसूलने, हत्या और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। एसटीएफ के आईजी सतीश बालन मैनपाल बादली के मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 

loader

Trending Videos

बादली हरियाणा पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में नंबर-1 पर था। 29 अगस्त 2018 को परोल पर जेल से रिहा हुआ था। इसके बाद वह विदेश भाग गया और वहां से अपने गैंग को संचालित कर रहा था। मैनपाल पर हत्या, आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। मैनपाल बादली का अपराध की दुनिया में प्रवेश साल 2000 में हुआ, जब उसने अपने चाचा की हत्या की थी।

शुरुआत में वह ट्रैक्टर रिपेयर का काम सीख रहा था, लेकिन इस घटना के बाद उसने अपराध की राह पकड़ ली। धीरे-धीरे वह हरियाणा के सबसे खतरनाक गैंगस्टरों में से एक बन गया। उसका गैंग कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा, जिसमें हत्या, फिरौती और संगठित अपराध शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: रौद्र रूप में नदियां: हरियाणा के 1233 गांवों में बाढ़… दो हाईवे और कई सड़कें बंद, पांच की मौत; आज भारी बारिश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *