MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Nepal Gen-Z Violent Protest: आखिरी 1 घंटे से कोई फ्लाइट नहीं उड़ी, नेपाल में भारी बवाल के बीच काठमांडू एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी


नेपाल में Gen-Z विरोध प्रदर्शन के चलते देश बुरी तरह सुलग उठा है. देश में करप्शन और सोशल मीडिया पर बैन लगाने के विरोध में लगातार दूसरे दिन युवाओं का हिंसक प्रदर्शन जारी है. अब तक इसमें 19 लोगों की मौत हुई है. इन सबके बीच मंगलवार (9 सितंबर, 2025) को सुबह से ही काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर अफरा-तफरी मची है. 

नेपाल में Domestic Arrivals और प्रस्थान Departures दोनों को फिलहाल पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय आगमन Arrivals भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. बता दें कि कई इंटरनेशनल फ्लाइट्स काठमांडू के ऊपर हवा में चक्कर काट रही हैं, जबकि कई उड़ानों को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

‘आखिरी 1 घंटे से कोई फ्लाइट नहीं उड़ी’
हालांकि अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान Departures पिछले एक घंटे तक चालू था, लेकिन अब इसे भी बंद कर दिया गया है. चीन की तरफ ही 2 फ्लाइट्स ने उड़ान भरी है. पर अब आखिरी 1 घंटे से कोई फ्लाइट नहीं उड़ी है. इन सबके बीच भारत की 2 फ्लाइट्स, जो काठमांडू जा रही थी उनको लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि फ्लाइट्स संख्या 1153 DEL KTM और उड़ान नंबर 1157 BOM – KTM इन दोनों को डायवर्ट किया है.

कई नेताओं का फूंका घर, मंत्रियों का इस्तीफा
नेपाली युवाओं का प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर चुका है. उन्होंने आज नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और पीएम केपी शर्मा ओली के निजी आवास को भी फूंक दिया है. इसके अलावा भी कई वरिष्ठ मंत्रियों के घरों को निशाना बनाया गया है. गृह मंत्री से लेकर स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और जल आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

नेपाल में भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चौथे काठमांडू कलिंग साहित्य महोत्सव को भी स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. 

ये भी पढ़ें

‘संघ का कार्य राजनीति से प्रेरित नहीं, बल्कि…’ जोधपुर प्रवास के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर क्या बोले RSS चीफ मोहन भागवत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *