
Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Nepal protest news: नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद हिंसा भड़क गई. युवाओं ने सरकारी इमारतों को आग के हवाले किया और ओली सरकार गिरा दी. इसी दौरान नेपालियों के लिए ओडिशा में नौकरी के कई पद निकले.

नेपाल में इस समय हालात बेहद असामान्य हैं. राजधानी काठमांडू में जगह-जगह आगजनी हो रही है, सरकारी इमारतें जल रही हैं और सड़कों पर हजारों नौजवान सरकार के खिलाफ उतर आए हैं. प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को आखिरकार इस्तीफा देना पड़ा.
क्या बोले नेपाली युवा?
इन युवाओं से बात की गई तो उनकी कहानी साफ झलकती है. किसी ने कहा– ‘नौकरी नहीं है, आय नहीं है. मजबूरी में भारत आना पड़ा.‘ किसी और ने कहा– ‘नेपाल की युवा पीढ़ी रोज़गार के लिए बाहर भाग रही है, लेकिन हमारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता. नेताओं के बच्चे तो विदेशों में पढ़ते हैं, नौकरी भी सिर्फ पैसे और ताकत वालों को मिलती है.‘
नेपाल में क्यों भड़की हिंसा?
हंगामा तब बढ़ा जब ओली सरकार ने सुरक्षा का हवाला देकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर बैन लगा दिया. इसके बाद युवाओं ने सुप्रीम कोर्ट, राष्ट्रपति भवन और कई सरकारी इमारतों में आग लगा दी. नखु जेल में घुसकर उन्होंने पूर्व उपप्रधानमंत्री और पॉपुलिस्ट नेता रवि लामिछाने को भी छुड़ा लिया.
Source link
Leave a Reply