MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

नोएडा में भी दिखा यमुना का कहर, सेक्टर-135 के निचले इलाकों में घुसा पानी, फसलें भी जलमग्न TODAY TOP NEWS

Noida Sector-135 are flooded Due to rising water level of Yamuna crops are submerged ANN नोएडा में भी दिखा यमुना का कहर, सेक्टर-135 के निचले इलाकों में घुसा पानी, फसलें भी जलमग्न


नोएडा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से सेक्टर-135 के निचले इलाकों में अब चारों ओर पानी भर गया है. सामान्य तौर पर यह नदी यहां से लगभग पाँच किलोमीटर दूर बहती है, लेकिन इस बार पानी बढ़कर सीधे सड़क तक पहुँच गया है. इसका असर आसपास के फार्महाउस, किसानों के घरों और फसलों पर पड़ा है, जो पूरी तरह डूब चुके हैं. गनीमत रही कि प्रशासन ने पहले से ही एहतियाती कदम उठाते हुए राहत शिविर तैयार कर दिए थे. इस वजह से घरों में पूरी तरह पानी घुसने से पहले ही ज्यादातर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

हालाँकि अब भी कई परिवारों का जरूरी सामान, पालतू जानवर और मवेशी अंदर फंसे हो सकते हैं. स्थानीय लोग नाव और पैदल जलमग्न घरों तक पहुँचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. यहाँ रहने वालों का कहना है कि फिलहाल घरों के अंदर लगभग 5 फीट तक पानी भरा हुआ है, जो किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है.

लोगों ने बताई आपबीती

एक महिला ने बताया, “हम परसों यहाँ से निकले थे. तब तक पानी फार्महाउस तक पहुंच गया था, लेकिन घरों के अंदर नहीं घुसा था. वहीं राहुल नाम के एक निवासी ने कहा कोई भी अंदर फंसा नहीं है, यह पानी 2023 की बाढ़ जितना नहीं है. दोपहर से पानी घटना भी शुरू हो गया है.”

सामान और फसलों का नुकसान

हालाँकि नुकसान से कोई नहीं बच पाया. कुछ लोगों ने बताया कि उनका सामान सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन कई परिवारों को भारी क्षति हुई है. एक किसान ने बताया, “हमारा धान और भूसा पूरी तरह डूब गया. करीब 15-16 क्विंटल गेहूं बर्बाद हो गया है, दो कमरों में रखा भूसा भी नष्ट हो गया. हमने गाजर की खेती की थी, वो खेत भी खराब हो गया.” दूसरे व्यक्ति ने कहा, “मेरी मोटरसाइकिल डूब गई, उसे निकालने का समय ही नहीं मिला.”

राहत शिविरों में की गई है व्यवस्था

राहत शिविरों में फिलहाल सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें खाना-पीना मिल रहा है और कोई दिक्कत नहीं है. प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और जरूरत के हिसाब से सुविधाएँ बढ़ाने की बात कह रहा है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि आम तौर पर इस इलाके में कभी इतना पानी नहीं भरता था, लेकिन इस बार हालात ऐसे बने कि 5 किलोमीटर दूर बहने वाली यमुना का पानी सीधे मुख्य सड़क तक आ पहुँचा. लोगों का कहना है कि उन्होंने यहाँ पहले कभी इतना पानी नहीं देखा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *