MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

अबकी सीता-राम व लक्ष्मण की जगह थलसेना, वायुसेना और नौसेना की तस्वीर वाले आमंत्रण पत्र छपेंगे TODAY TOP NEWS


अबकी सीता-राम व लक्ष्मण की जगह थलसेना, वायुसेना और नौसेना की तस्वीर वाले आमंत्रण पत्र छपेंगे

नयी दिल्ली. दिल्ली के सबसे बड़े रामलीला मंच ‘लव-कुश रामलीला समिति’ ने इस बार भी आयोजन को भव्य और नया रूप देने की पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत लाल किले स्थित आयोजन स्थल पर इस बार सोमनाथ मंदिर की प्रतिकृति बनाई जाएगी और भगवान राम, सीता तथा लक्ष्मण की जगह थल सेना, वायु सेना और नौसेना की तस्वीरों वाले आमंत्रण पत्र छापे जाएंगे। दिल्ली-एनसीआर में रामलीलाओं का आयोजन 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक किया जाएगा।

तीन मंजिला मंच में एक लाख से अधिक एलईडी लाइट्स, 3डी प्रोजेक्शन और लाइट शो की व्यवस्था रहेगी। नवरात्रि के दौरान होने वाले इस रामलीला मंचन में राजनीतिक नेता और टीवी कलाकार भी विभिन्न किरदार निभाएंगे। रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने  बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर इस साल के आमंत्रण कार्ड और तस्वीरों में थल सेना, वायु सेना और नौसेना के शौर्य को दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस बार के आयोजन को अपने नायकों को समर्पित करना चाहते हैं। इसलिए, भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की तस्वीरों वाले पारंपरिक आमंत्रण कार्ड के बजाय, हमने देश के नायकों की तस्वीरों वाले कार्ड बनाने का निर्णय लिया है।” 

कुमार ने बताया, ‘‘इस साल हमारे पास एक विशेष लाइट निर्देशक भी होंगे, जो रोशनी की व्यवस्था का प्रबंधन करेंगे और ऐसा माहौल बनाएंगे जैसे हम किसी भव्य महल में हों, जिसे एक लाख लाइटों की चमक और भी शानदार बनाएगी।” गुजरात, काशी, राजस्थान और मथुरा-वृंदावन के कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पिछले एक महीने से इस अनोखे मंच को तैयार करने का काम कर रही है। लगभग 140 फुट लंबे और 45 फुट ऊंचे तीन मंजिला मंच को लगभग 1.25 लाख एलईडी लाइट से सजाया गया है। कुमार ने बताया कि गुजरात के खास कारीगरों ने सोमनाथ मंदिर की जटिल नक्काशी की है, सोने की परत चढ़ा गुंबद तैयार किया है और रंग-बिरंगी एलईडी लाइट के जरिए माहौल को खुशनुमा बना दिया है। 

उन्होंने बताया कि आधुनिक 3डी इफेक्ट्स और कृत्रिम मेधा (एआई) तकनीक का इस्तेमाल करके कुछ दृश्य इस तरह प्रस्तुत किए जाएंगे कि दर्शकों को ऐसा लगेगा जैसे वे सच में मंदिर के अंदर बैठे हों। उन्होंने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में उच्च तकनीक वाला डिजिटल मंचन किया जाएगा, जिसका लगभग 100 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। लगभग 40 बॉलीवुड कलाकार भी इस मंचन में अपनी प्रस्तुति देंगे। लव-कुश रामलीला समिति ने पिछले माह दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में लाल किले पर भूमि पूजन किया था।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *