कोरबा। जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति ने गोली चला दी। सूत्रों के अनुसार, आज बुधवार काे ग्राम पंचायत रलिया निवासी सेसराम ने ग्राम पंचायत महुवाडीह में रहने वाले दो लोगों की गोली मार दी। इस गोलीकांड में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार घटना के पीछे पारिवारिक विवाद कारण बताया जा रहा है। दो की मौत बताया जा रहा, जिसमें चाचा ससुर राजेश बिंझवार और कुमारी मंदासा बिंझवार साली शामिल है।
घटना उस समय हुई जब कोरबा जिले में मध्य क्षेत्र आदिवासी प्राधिकरण की बैठक आयोजित थी, जिसमें मुख्यमंत्री, गृहमंत्री सहित 13 मंत्रियों का दल मौजूद था। ऐसे संवेदनशील मौके पर गोली चलने की वारदात ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस बीच, हमलावर जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है
Leave a Reply