
दिल्ली : भारतीय टीम ने यूएई की टीम को टी20 एशिया कप 2025 में 9 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया। ये खिलाड़ी जीत में बड़े हीरो साबित हुए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम जीत दर्ज करने में सफल रही। यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने आसानी से टारगेट 4.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया।
अभिषेक की दमदार बल्लेबाजी
भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की। इन दोनों प्लेयर्स ने तूफानी अंदाज में रन बनाए। अभिषेक ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा गिल ने 9 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा। सूर्या ने 7 रन बनाए। भारतीय टीम ने लक्ष्य को 4.3 ओवर्स में ही पा लिया और जीत से दो अंक भी बटोरे।
फ्लॉप रहे यूएई के बल्लेबाज
यूएई के लिए अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी भी की। लेकिन अलीशान के आउट होते ही यूएई की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। अलीशान 22 रन बनाकर आउट हो गए। यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए। वसीम और अलीशान के अलावा यूएई की टीम का कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया। इसी वजह से टीम पूरे 20 ओवर्स भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 57 रनों पर सिमट गई। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यूएई की टीम का सबसे कम स्कोर भी है।
कुलदीप यादव ने किया कमाल
कुलदीप यादव यूएई की टीम के लिए सबसे बड़े काल बनकर उभरे। उन्होंने अपने 2.1 ओवर्स में कुल चार विकेट हासिल किए और सिर्फ 7 रन बना दिए। उनके आगे यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। यहां तक कि लंबे समय बाद गेंदबाजी करने वाले शिवम दुबे ने भी तीन विकेट चटकाए। इन दोनों बॉलर्स ने यूएई के गेंदबाजों को पूरी तरह से बांधकर रख दिया। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट चटकाया।
Leave a Reply