MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

नेपाल का सुपरस्टार है ‘पाताल लोक 2’ का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू TODAY TOP NEWS

नेपाल का सुपरस्टार है 'पाताल लोक 2' का खूंखार स्नाइपर डेनियल लीचू TODAY TOP NEWS


Paatal Lok 2 Sniper Daniel lacho- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM PATAL LOK
प्रशांत तमांग।

वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी और पांच साल के लंबे इंतजार के बाद सीजन 2 की वापसी ने फैंस को फिर से स्क्रीन से जोड़ा। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस सीरीज को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। जो बात सबसे ज्यादा उभरकर सामने आई है, वो है इसका और भी ज्यादा जटिल और गहरा स्क्रीनप्ले, जिसमें कई नई परतें जुड़ चुकी हैं। पहले सीजन की तुलना में दूसरे सीजन को भी रोचक बताया गया और इसे भी लोगों ने उतना ही पसंद किया। सीजन 2 में केवल कहानी ही नहीं बदली, बल्कि नए किरदारों और चेहरों की एंट्री ने भी शो को पहले से अधिक दिलचस्प बना दिया है। 

जीत चुके हैं इंडियन आइडल

तिलोत्तमा शोम, एलसी सेखोस जैसे कलाकारों ने अपनी सधी हुई अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन एक ऐसा किरदार है जिसने इस सीजन में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है खतरनाक स्नाइपर डेनियल लीचू ने। इस किरदार को निभाने वाले कलाकार हैं प्रशांत तमांग, जिनके बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है। प्रशांत सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि एक प्रतिभाशाली सिंगर भी हैं। साल 2007 में इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाले प्रशांत की आवाज और मासूमियत ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई थी।

संघर्ष से भरा रहा बचपन

प्रशांत का जन्म 1983 में दार्जिलिंग में हुआ था। उनके जीवन की शुरुआत बेहद साधारण और संघर्षपूर्ण रही। उनके पिता कोलकाता पुलिस में कार्यरत थे। एक दुर्घटना में उनके पिता की मृत्यु हो गई, जिसके बाद प्रशांत ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए स्कूल छोड़ दिया और पिता की जगह कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हो गए। इसी दौरान उन्होंने कोलकाता पुलिस ऑर्केस्ट्रा के लिए गाना गाया और यहीं से उनकी संगीत यात्रा की शुरुआत हुई। ‘इंडियन आइडल’ जीतने के बाद प्रशांत ने गायकी में नाम कमाया और फिर अभिनय की ओर रुख किया। 

नेपाल में की फिल्में

हालांकि हिंदी फिल्मों में वो बहुत कम नजर आए हैं, लेकिन नेपाली सिनेमा में उनका बड़ा योगदान रहा है। प्रशांत ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2010 में नेपाली फिल्म ‘गोरखा पलटन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अंगालो यो माया को’, ‘निशानी’, ‘परदेसी’ और ‘किना माया मा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया और वहां के दर्शकों में अपनी खास जगह बनाई। अब ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में डेनियल लीचू के किरदार के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो केवल एक गायक ही नहीं, बल्कि एक शानदार अभिनेता भी हैं। 

शो में कैसा है किरदार

उनके किरदार की एंट्री सीरीज में सधी हुई लगती है, लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनकी मौजूदगी विस्फोटक हो जाती है। इस शो में मुख्य भूमिका में जयदीप अहलावत हैं, जो इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के किरदार में लौटे हैं। और साथ में प्रशांत तामांग जैसे नए चेहरों ने इस बार की कहानी को और ज्यादा प्रभावशाली बना दिया है। ‘पाताल लोक 2’ को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। प्रशांत हिंदी दर्शकों के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: नेपाल के राजसी ही परिवार से आई हसीना, बनी बॉलीवुड की नंबर 1 हीरोइन, पति से तलाक ने पलट दी दुनिया, हुआ कैंसर

Gen Z के दिलोदिमाग पर छाया तड़कता-भड़कता रैपर, बना जवां दिलों की धड़कन, अब नेपाल का प्राधानमंत्री बनाने की उठी मांग

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *