MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

देवर से पहले वाला प्यार चाहती थी भाभी, पर…मोहब्बत जब जुनून में बदल जाए तो… TODAY TOP NEWS


Last Updated:

Devar-Bhabhi Illicit Relationship Murder: रिश्तों को कलंकित करने वाली दिल दहला देने वाली वारदात राजधानी पटना से सामने आई है जहां देवर–भाभी के रिश्ते ने न सिर्फ मर्यादा तोड़ी, बल्कि एक खौफनाक हत्या की कहानी भी र…और पढ़ें

देवर से पहले वाला प्यार चाहती थी भाभी, पर...मोहब्बत जब जुनून में बदल जाए तो... भाभी के प्यार में डूबे देवर की सगे भाई ने हत्या की साजिश रची.
पटना. भुसौला दानापुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया. भाभी शबनम खातून ने अपने प्रेमी देवर रिजवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, प्यार में धोखा मिलने से गुस्साई शबनम ने पति शहबाज के साथ मिलकर इस खौफनाक साजिश को अंजाम दिया. बताया जाता है कि रिजवान की शादी के बाद शबनम से दूरी ने उसे गुस्से से भर दिया था. इस प्यार और धोखे की कहानी में शबनम ने अपने पति शहबाज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. कहा तो यह जा रहा है कि देवर के प्यार और धोखे में पागल भाभी पति की साजिश की मोहरा बन गई और अपने प्रेमी देवर की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार (30 अगस्त) को दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार भी हो गई.

जानकारी के अनुसार,  जब रविवार (31 अगस्त) की सुबह बड़ी भाभी (परिजन) कमरे में देवर को काम पर जाने के लिए उठाने पहुंची तो वह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा देख आवाक रह गई. पहले लगा कि धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया, लेकिन पोस्टमार्टम में मेडिकल अधिकारी की जांच में पुलिस को खौफनाक सच बताया गया तो पुलिस भी हैरान रह गई. गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है.

भाभी-देवर के नाजायज प्यार और धोखे की खौफनाक कहानी

पटना वेस्ट सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के अनुसार, हत्या की खौफनाक वारदात किसी बाहरी ने नहीं, बल्कि घर के ही लोगों ने ही अंजाम दिया था. रिजवान की भाभी शबनम खातून और उसके सगे भाई शहबाज ने मिलकर पूरी साजिश रची. वजह थी-भाभी और देवर का प्यार परवान पर था और देवर नें भाभी को धोखा देकर एक वर्ष पूर्व शादी कर ली थी. इस शादी के बाद से देवर का अपनी भाभी के प्रति आकर्षण कम हो गया था, और तब से भाभी शबनम अपने देवर से गुस्सा थीं. वह लंबे समय से देवर की हत्या के प्रयास में थीं और इसको लेकर शबनम के पति ने भी भाई की हत्या की साजिश रचना शुरू कर दिया था.

भाभी के प्यार में गई जान, सगे भाई ने हत्या की रची साजिश

आरोप है कि शबनम का पति शहबाज अक्सर रिजवान को अपनी पत्नी से दूर रहने की नसीहत देता था. जब रिजवान ने उसकी बातें नहीं मानी तो शबनम और उसके पति शहबाज ने मिलकर हत्या का प्लान बनाया. पहले शहबाज ने जमालुद्दीनचक गांव के रहानेवाले सैयद रजा से कट्टा खरीदा, फिर पत्नी को खगौल नहर रोड में एक महीने तक पिस्टल चलाने की ट्रेनिंग दी. ट्रेनिंग के दौरान शबनम को तीन राउंड फायरिंग करवाकर अभ्यास कराया गया. भाभी नें पहले नींद की गोलियों से मारने की कोशिश की, लेकिन जब यह नाकाम रही. इसके बाद देवर की पत्नी के मायके जाने के बाद मौका देख उसके कमरे में जाकर प्यार जताया और फिर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

प्यार, धोखा और खून… पटना पुलिस ने 8 घंटे में सुलझाई गुत्थी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कट्टा, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल सामान बरामद कर लिया है. पटना वेस्ट सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि देवर के प्यार में पागल भाभी शबनम और साजिशकर्ता मृतक के सगे भाई शहबाज के साथ हथियार सप्लाई करने वाले सैयद राजा को भी गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि, हमने महज 8 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया है. बहरहाल, देवर–भाभी का यह प्यार, धोखा और हत्या की कहानी से पूरे इलाके में चर्चा है. रिश्तों के बीच में रची गई इस साजिश ने फिर एक बार यह साबित कर दिया कि जब मोहब्बत जुनून में बदल जाती है तो अंजाम खौफनाक होता है.

authorimg
Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट…और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebihar

देवर से पहले वाला प्यार चाहती थी भाभी, पर…मोहब्बत जब जुनून में बदल जाए तो…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *