अमेरिकी राष्ट्रपति डोनोल्ड ट्रंप ने बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि जल्द ही भारत के साथ ट्रेड पर बात फाइनल होगी. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर अपने सबसे खास दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ ट्रंप के ही सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है.
अमेरिकी बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए बेचैन है भारत: नवारो
पीटर नवारो ने कहा कि अमेरिका को भारत के साथ घाटे के ट्रेड की जरूरत नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भारत अमेरिकी बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए बेचैन है. नवारो पिछले कुछ सप्ताह से आरोप लगा रहे हैं कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में उसकी मदद कर रहा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अमेरिका भारत के साथ अनुचित व्यापार नहीं चाहता. हालांकि भारत को अमेरिकी बाजारों और स्कूलों तक पहुंच की सख्त जरूरत है. वह (भारत) अमेरिकी नौकरियां छीनना जारी रखना चाहता है.“
पीटर नवारो ने अपने पुराने आरोपों को दोहराते हुए कहा, “भारत रूस से जो तेल खरीदता है उससे मॉस्को को बहुत फायदा होता है, जिससे वह यूक्रेन युद्ध को जारी रखे हुए है. भारत के काफी ज्यादा टैरिफ लगाता है. अमेरिका का भारत के साथ भारी व्यापार घाटा है.“
ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया सबसे अच्छा दोस्त
पीटर नवारो का बयान ऐसे समय में आया है जब ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर जल्दी ही बातचीत फाइनल होगी. उन्होंने कहा, “मैं जल्द ही अपने अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करूंगा. इसे भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार (9 सितंबर) को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है. मुझे भरोसा है कि हमारे दोनों देशों के बीच वार्ता ठीक तरह से पूरी हो जाएगी, कोई मुश्किल नहीं आएगी.”
अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाए जाने और भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर दोनों देशों के बीच संबंध दो दशकों में संभवत: सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी रेसिप्रोकल टैरिफ और रूसी तेल की खरीद के लिए अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया है. इससे भारत पर कुल शुल्क 50 फीसदी हो गया है, जो दुनिया में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें : नेपाल के बाद फ्रांस में बवाल, सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग, कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़
Leave a Reply