MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘भारतीयों की धार्मिक भावनाएं आहत हों, ऐसा कुछ नहीं कर सकते’ टैरिफ पर बोले गोयल TODAY TOP NEWS

authorimg


Last Updated:

Piyush Goyal Exclusive Interview: कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भारत किसानों, मछुआरों और धार्मिक भावनाओं पर समझौता नहीं करेगा.

'भारतीयों की धार्मिक भावनाएं आहत हों, ऐसा कुछ नहीं कर सकते' टैरिफ पर बोले गोयलकॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका जल्द एक ट्रेड एग्रीमेंट पर आगे बढ़ेंगे. (Photo : News18)
नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने साफ कहा है कि भारत कभी भी किसानों, मछुआरों और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में समझौता नहीं करेगा. ट्रेड डील की असफलता के पीछे सबसे बड़ा कारण कृषि और डेयरी सेक्टर था. अमेरिका चाहता था कि भारत अपना विशाल कृषि बाजार खोले, लेकिन भारत ने इनकार किया. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में गोयल ने कहा, ‘हमारे किसानों, मछुआरों और एमएसएमई की हितों के साथ कोई समझौता संभव नहीं. इसके अलावा कोई भी कदम जो हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत करे, वह स्वीकार्य नहीं है. भारतीयों की आस्था से जुड़े मुद्दों पर हम कभी पीछे नहीं हटेंगे.‘ यह बयान खास मायने रखता है क्योंकि अमेरिकी डेयरी उत्पादों को भारत में लाने पर विवाद है. अमेरिका की डेयरी इंडस्ट्री में गायों को मांसाहारी आहार खिलाया जाता है, जो भारतीय धार्मिक मान्यताओं के खिलाफ है.

‘भारत-अमेरिका की दोस्ती बड़ी गहरी’

गोयल ने कहा कि कुछ बयानों से संबंध प्रभावित नहीं होते, भारत-अमेरिका की दोस्ती गहरी है और समय के साथ और मजबूत होगी. कॉमर्स मिनिस्टर ने कहा, ‘भारत-अमेरिका का रिश्ता बहुत अहम है. यह आपसी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित है. कुछ बयान आते हैं, पर उनका असर लंबे समय तक नहीं रहता. यह रिश्ता बहुआयामी है और समय के साथ और मजबूत होगा.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *