MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

चीन की धरती और सामने शहबाज शरीफ… पीएम मोदी ने आतंकवाद पर क्या खूब लताड़ा TODAY TOP NEWS


Agency:एजेंसियां

Last Updated:

PM Modi SCO Summit Speech: चीन के तियानजिन शहर में संघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर बड़ा संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाते हुए पाकिस…और पढ़ें

चीन की धरती और सामने शहबाज शरीफ... पीएम मोदी ने आतंकवाद पर क्या खूब लताड़ाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ समिट में पहलगाम हमले की याद दिलाई.
चीन के तियानजिन में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा संदेश दिया. चीन की धरती पर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पड़ोसी देश को खूब लताड़ा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की SCO को लेकर सोच तीन स्तंभों सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी और अपॉर्च्युनिटी पर आधारित है. उन्होंने आतंकवाद को पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया और जोर देकर कहा कि ‘भारत लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. पहलगाम में हमने इसका घिनौना रूप देखा है.’ उन्होंने साफ कहा कि कुछ देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करते हैं, लेकिन इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

‘आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं’

पीएम मोदी ने चेताया कि आतंकवाद पर किसी भी तरह का डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं होगा. प्रधानमंत्री ने SCO देशों से अपील की कि वे आतंकवाद के हर रंग और रूप का एक स्वर में विरोध करें. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत ने हमेशा आतंकवाद की फंडिंग और इसके नेटवर्क के खिलाफ दुनिया का ध्यान खींचा है और इस लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय एकजुटता पर जोर दिया है.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *