Agency:एजेंसियां
Last Updated:
PM Modi SCO Summit Speech: चीन के तियानजिन शहर में संघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद के मुद्दे पर बड़ा संदेश दिया. इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की याद दिलाते हुए पाकिस…और पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की SCO को लेकर सोच तीन स्तंभों सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी और अपॉर्च्युनिटी पर आधारित है. उन्होंने आतंकवाद को पूरी मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया और जोर देकर कहा कि ‘भारत लंबे समय से आतंकवाद का दंश झेल रहा है. पहलगाम में हमने इसका घिनौना रूप देखा है.’ उन्होंने साफ कहा कि कुछ देश खुलेआम आतंकवाद का समर्थन करते हैं, लेकिन इसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता.
‘आतंकवाद पर डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं’
पीएम मोदी ने चेताया कि आतंकवाद पर किसी भी तरह का डबल स्टैंडर्ड बर्दाश्त नहीं होगा. प्रधानमंत्री ने SCO देशों से अपील की कि वे आतंकवाद के हर रंग और रूप का एक स्वर में विरोध करें. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भारत ने हमेशा आतंकवाद की फंडिंग और इसके नेटवर्क के खिलाफ दुनिया का ध्यान खींचा है और इस लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय एकजुटता पर जोर दिया है.
#WATCH | At the Shanghai Cooperation Council (SCO) Members Session in Tianjin, China, Prime Minister Narendra Modi says, “Security, peace and stability are the basis of development of any country. But terrorism, separatism and extremism are big challenges in this path. Terrorism… pic.twitter.com/BCEm6JfJFj
Leave a Reply