
Last Updated:
PM Modi Donald Trump: भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में एक नई गर्माहट देखने को मिली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सकारात्मक टिप्पणियों का जोरदार स्वागत किया.

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर को लेकर छिड़ा विवाद अब खत्म होने के आसार दिखने लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया, तो वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने अब जवाब दिया है. पीएम मोदी ने ट्रंप की भारत-अमेरिका संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणियों की सराहना की है. पीएम मोदी ने कहा कि वह ट्रंप की भावनाओं की गहराई से कद्र करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत-अमेरिका संबंधों पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी के साथ हमेशा दोस्त रहूंगा, वह एक महान प्रधानमंत्री हैं. भारत और अमेरिका के बीच विशेष संबंध हैं, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.’ ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट पर ‘भारत को खोने’ वाली टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ हुआ है.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे मोदी के साथ अच्छी तरह घुलमिल जाते हैं और कुछ महीने पहले ही रोज गार्डन में मिले थे.
ट्रंप के ये बयान ऐसे समय में आए हैं, जब अमेरिका में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है और भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा हो रही है. ट्रंप की यह टिप्पणियां उनके पहले के कुछ विवादास्पद बयानों के विपरीत हैं, जहां उन्होंने भारत पर कुछ आरोप लगाए थे. लेकिन अब उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने का संकेत देती है.
पीएम मोदी का ट्रंप को जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के बयानों पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. ‘राष्ट्रपति ट्रंप के भावनाओं और हमारे संबंधों की सकारात्मक मूल्यांकन की गहराई से सराहना करता हूं और पूरी तरह से पारस्परिक भावना रखता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बहुत सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.’
Deeply appreciate and fully reciprocate President Trump’s sentiments and positive assessment of our ties.
Source link
Leave a Reply