MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा, मैक्रों बोले- ‘भारत के साथ मिलकर TODAY TOP NEWS

PM narendra modi talks to france president emmanuel macron over russia ukraine war PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति से यूक्रेन युद्ध पर की चर्चा, मैक्रों बोले-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (6 सितंबर, 2025) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में संघर्ष पर चर्चा हुई. साथ ही द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा भी की.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने पोस्ट में कहा, ‘राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. हमने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग में हुई प्रगति की समीक्षा और सकारात्मक मूल्यांकन किया. यूक्रेन में संघर्ष को शीघ्र समाप्त करने के प्रयासों सहित अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहेगी.’

भारत-फ्रांस के रिश्ते सिर्फ राजनीतिक नहीं, कई अन्य पहलूओं पर मजबूत

पीएम मोदी का यह बयान इस बात पर जोर देता है कि भारत और फ्रांस के बीच संबंध सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि आर्थिक, रक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में भी गहरे हैं. दोनों देश पिछले कुछ सालों से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं, जिनमें रक्षा उत्पादन, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और नवीकरणीय ऊर्जा शामिल है. इस बातचीत ने इन परियोजनाओं की स्थिति को और मजबूत किया है.

मैक्रों से पहले यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने पीएम से की थी बात

पीएम मोदी और मैक्रों की यह बातचीत यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दो दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि यूक्रेन में रूस के युद्ध को समाप्त करने और शांति की राह बनाने के लिए भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है.

प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की दोनों के संपर्क में हैं. उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे घातक युद्ध को समाप्त करने के लिए बार-बार बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया है.

पीएम मोदी से बात करने के बाद बोले मैक्रों

वहीं, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी शनिवार (6 सितंबर, 2025) को पीएम मोदी से बात करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. मैक्रों ने कहा, ‘मैंने अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की. मैंने उन्हें उन नतीजों के बारे में बताया जो हमने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और कोएलिशन ऑफ द विलिंग में अपने साझेदारों के साथ गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को पेरिस में हुई बैठक में मिलकर निकाले हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत और फ्रांस यूक्रेन को लेकर एक समान इच्छा रखते हैं कि यूक्रेन में तुरंत और एक स्थायी शांति स्थापित हो. हमारी दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी के आधार पर हम शांति के रास्ते को तय करने के लिए मिलकर आगे बढ़ते रहेंगे.’

SCO शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की थी बातचीत

तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन में पुतिन से मिलने गए प्रधानमंत्री मोदी ने जेलेंस्की से यूक्रेन में युद्ध और शांति की संभावनाओं पर बात की थी. बातचीत के बाद, जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारत शिखर सम्मेलन के दौरान रूस और अन्य नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है. 11 अगस्त को भी प्रधानमंत्री मोदी और जेलेंस्की के बीच बातचीत हुई थी.

(रिपोर्ट- आईएएनएस की इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ेंः ‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *