MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

बिना गारंटी मिलेगा 90 हजार रुपये तक का लोन, जानें कौन-सी है स्कीम? TODAY TOP NEWS

pm svanidhi yojana you can get upto 90 thousand rupees loan without guarantee know about the scheme बिना गारंटी मिलेगा 90 हजार रुपये तक का लोन, जानें कौन-सी है स्कीम?


केंद्र सरकार देश के अलग-अलग तबकों से ताल्लुक रखने वाले लोगों के लिए तरह-तरह की योजना चलाती है. अगर आप छोटा कारोबार करते हैं या रेहड़ी-पटरी पर काम करते हैं. तो आपके लिए अच्छी खबर है. सरकार की एक खास स्कीम है जिसमें बिना किसी गारंटी के लोन लेने की सुविधा दी जाती है. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यही है कि इसमें आपको किसी प्रॉपर्टी या दस्तावेज को गिरवी नहीं रखना पड़ता.

छोटे व्यापारियों और ठेला लगाने वालों के लिए यह योजना किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस स्कीम लाभार्थियों को 90 हजार रुपये तक की रकम मिल पाएगी. चलिए आपको बताते हैं आखिर कौनसी है यह योजना. और किस तरह से इसका फायदा लिया जा सकता है.

पीएम स्वनिधि योजना में मिलेंगे 90 हजार रुपये

कोरोना काल का सबसे ज्यादा प्रभाव देश के निम्न वर्ग के कारोबारियों पर पड़ा था और उन पर पड़ा था जो रेहड़ी पटरी लगाकर अपना जीवन यापन करते थे. सरकार ने इसी को देखते हुए जून 2020 में में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की थी.  पहले इस योजना के तहत अधिकतम 80 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता था. लेकिन अब इसमें 10 हजार रुपये का इजाफा कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य की महिलाओं के खाते में भेजे गए 2500 रुपये, आपके खाते में आए या नहीं ऐसे करें चेक

यानी अब आप 90 हजार रुपये तक का लोन ले सकते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि यह पूरा लोन बिना गारंटी के मिलेगा. इसके तीन चरण बनाए गए हैं पहले चरण में 15 हजार रुपये, दूसरे में 25 हजार रुपये और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं. जिन लोगों की क्रेडिबिलिटी अच्छी होगी. उन्हें इस योजना में फायदा आसानी से मिलेगा.

कैसे मिलेगा फायदा?

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 30 जुलाई 2025 तक 68 लाख से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. अगर आप भी लाभ लेना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको नगर निगम या स्थानीय निकाय में पंजीकृत होना जरूरी है. अगर आप रेहड़ी-पटरी वाले हैं और आपके पास पहचान पत्र है.

यह भी पढ़ें:  बड़े बेटे के नाम बाप ने खरीदा घर, अब छोटे को करना चाहता है ट्रांसफर, क्या इसके लिए भी है नियम?

तो आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी बैंक में जाकर आधार कार्ड और जरूरी कागज जमा करने होते हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल भी है, यानी आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यही है कि आपको किसी जमानत की जरूरत नहीं पड़ती. 

यह भी पढ़ें: यूपी में अब संविदा कर्मचारियों को भी मिलेगी पेंशन, जानिए नौकरी के बाद हर महीने आएंगे कितने रुपये?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *