MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

यूक्रेन से जंग के बीच किसने मार गिराए रूस के ड्रोन? इस बड़े दावे ने मचा दिया हड़कंप TODAY TOP NEWS

Russia Ukraine war Poland military command said Polish airspace violated shoot down drones NATO Russia Ukraine War: यूक्रेन से जंग के बीच किसने मार गिराए रूस के ड्रोन? इस बड़े दावे ने मचा दिया हड़कंप


रूस यूक्रेन युद्ध के बीच अब पोलैंड की भी एंट्री होती दिख रही है, क्योंकि पोलैंड का दावा है कि रूस ने यूक्रेन पर हमले के दौरान उसके एयरस्पेस का उल्लंघन किया है. पोलैंड की सैन्य कमान ने कहा कि यूक्रेन पर रूसी हवाई हमले के बाद बुधवार (10 सितंबर, 2025) को ड्रोन मार गिराने के लिए उन्होंने अपने और नाटो एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. 

यूक्रेन युद्ध में यह पहली बार है कि वारसॉ ने अपने हवाई क्षेत्र में अपने एसेट्स की तैनाती की है. पोलैंड की सैन्य कमान ने कहा कि यूक्रेन की सीमा पर रूसी हमले के दौरान ड्रोन जैसी चीजों द्वारा पोलिश हवाई क्षेत्र का बार-बार उल्लंघन किया गया है.

पोलैंड ने मार गिराया ड्रोन
सैन्य कमान ने अपने बयान में कहा, “इन वस्तुओं की पहचान करने और उन्हें निष्क्रिय करने के मकसद से एक अभियान चलाया जा रहा है. हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, इसलिए आर्मी के जवान गिरी हुई चीजों का पता लगाने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.”  बयान में आगे कहा गया कि सैन्य अभियान जारी है और लोगों से घर पर रहने की अपील की गई है. 

पोलैंड आर्मी अलर्ट पर
सेना के मुताबिक पोडलास्की, माज़ोवीकी और ल्यूबलिन सबसे अधिक जोखिम वाले क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा कि पोलिश सशस्त्र बल हालात पर नजर बनाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को तत्काल किसी भी प्रतिक्रिया के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.

‘हम नाटो कमांड के साथ लगातार संपर्क में हैं’
पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक कामिज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हम नाटो कमांड के साथ लगातार संपर्क में हैं. अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार पोलैंड ने वारसॉ स्थित अपने मुख्य चोपिन एयरपोर्ट सहित 4 एयरपोर्ट को बंद कर दिया है. हालांकि पोलिश अधिकारियों की ओर से किसी भी हवाई अड्डे के बंद होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें 

‘मैं ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक’, अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर पीएम मोदी का रिएक्शन, जानें और क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *