MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

सलमान के सपोर्ट में आए ‘सिकंदर’ एक्टर अयान लाल: डायरेक्टर के लेट आने के आरोप पर बोले – भाईजान शाम 5:30 बजे सेट पर आते थे TODAY TOP NEWS


19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अयान लाल, एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट कुनिक्का सदानंद के बेटे हैं। हाल ही अयान शो में दिखे। - Dainik Bhaskar

अयान लाल, एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट कुनिक्का सदानंद के बेटे हैं। हाल ही अयान शो में दिखे।

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में काम कर चुके अयान लाल एक्टर के बचाव में उतरे हैं। डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादास ने आरोप लगाया था कि सलमान समय पर सेट पर नहीं आते।

मुरुगादास के बयान पर रिएक्ट करते हुए सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अयान ने कहा, “मुझे 3 बजे बुलाया जाता था और शाम 5:30 बजे तक सर (सलमान) वहां मौजूद रहते थे। वह (सलमान) इस देश के सबसे बड़े स्टार हैं। उनके पास और भी काम रहते हैं। पंजाब में बाढ़ आई तो उन्हें उसकी भी चिंता करनी पड़ी। वह सिर्फ एक्टर नहीं हैं, इस देश के बड़े भाई हैं। अगर किसी काम के कारण दो घंटे इंतजार करना पड़े तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं।”

अयान ने कहा कि उन्होंने कभी सलमान को बिना जानकारी दिए देर से आते नहीं देखा। उनके मुताबिक, “अगर कोई यह कहे कि आठ घंटे इंतजार करना पड़ा, तो ऐसा क्यों? अगर वह फोन करके बता देते हैं कि 12 बजे पहुंचेंगे, तो सुबह से इंतजार करने की जरूरत नहीं है। उनके पास रोजाना करोड़ों लोगों से जुड़े काम रहते हैं। यह आसान नहीं है।”

अयान ने फिल्म सिकंदर में कपिल नाम का किरदार निभाया था।

अयान ने फिल्म सिकंदर में कपिल नाम का किरदार निभाया था।

अयान ने सलमान के सेट पर व्यवहार के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, “मैंने कभी धरती के इतने करीब किसी फरिश्ते को नहीं देखा। ऐसा लगता है जैसे भगवान ने उन्हें यहां भेजा है। उनके सामने रहना ही खास अनुभव होता है। सेट पर वह सभी से मिलते हैं, करीब 300 लोगों से। कभी डांटते भी हैं, लेकिन आखिर में यही कहते हैं कि घर आकर खाना खाना।”

बता दें कि पिछले महीने यूट्यूब चैनल वलाइपेचु वॉयस के साथ बातचीत के दौरान मुरुगादास ने कहा था, “किसी बड़े स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता। दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वह (सलमान) रात 8 बजे ही सेट पर आते थे। हम लोग सुबह से काम शुरू करने के आदी हैं, लेकिन वहां ऐसा नहीं होता था।”

खबरें और भी हैं…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *