MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

SCO Summit: एक मंच पर तीन महाशक्तियां; साथ नजर आए PM मोदी, पुतिन और जिनपिंग, दुनिया ने देखी सबसे दमदार तस्वीर TODAY TOP NEWS


चीन में एससीओ शिखर सम्मेलन की बैठक चल रही है। बैठक से पहले पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन चर्चा करते दिखाई दिए। 25वें एससीओ शिखर सम्मेलन के लिए विभिन्न राष्ट्राध्यक्ष चीन के तियानजिन में मौजूद हैं।


SCO Summit: 3 superpowers one platform PM Modi, Vladimir Putin and Xi Jinping seen together Amid US Tariffs

एक मंच पर पुतिन, पीएम मोदी और जिनपिंग
– फोटो : ANI



विस्तार


शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मंच से सोमवार को एक बेहद ताकतवर तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर ने एक ओर अमेरिका के मनमाने टैरिफ के रवैये को आईना दिखाया तो दूसरी ओर दुनिया को बताया कि भारत के पास डोनाल्ड ट्रंप की हर रणनीति का काट है।

loader

Trending Videos

 

ग्रुप फोटो सेशन से पहले साथ नजर आए

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चीन के तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन में ग्रुप फोटो सेशन से पहले साथ नजर आए। इस दौरान तीनों ही नेता हसंते और ठहाके लगाते नजर आए। पीएम मोदी ने पुतिन का हाथ पकड़ रखा था और जिनपिंग दोनों से बातें कर रहे थे। इस दौरान तीनों ही नेता ठहाके लगाकर हंसते दिखाई दिए।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *