MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

58000 करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस! एक फिल्म के बाद गायब हुई शाहरुख खान की हीरोइन!


बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छा गए लेकिन फिर शोबिज को छोड़ गुमनामी की दुनिया में चले गए. करियर के पीक में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और अपनी एक नई दुनिया बनाई और बड़ा कारोबार किया. इन्हीं में से एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने शाहरुख खान के संग डेब्यू किया और एक फिल्म के बाद गायब हो गईं.

लेकिन बॉलीवुड से दूर होने के बाद भी वो 58 हजार करोड़ की मालकिन हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो एक्ट्रेस हैं कौन. आपको बता दें हम जिस एक्ट्रेस की बाद कर रहे हैं वो हैं स्वदेश फेम गायत्री जोशी. साल 2004 में रिलीज हुई स्वदेश एक यादगार फिल्म है.

गायत्री बन जातीं इंडस्ट्री का बड़ा नाम

इसका चयन ऑस्कर के लिए भी किया गया था. फिल्म स्वदेश गायत्री की एकमात्र फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान के संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.स्वदेश के बाद कहा गया कि गायत्री इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन चुकी हैं. लेकिन रातोंरात गायत्री ने इंडस्ट्री छोड़ सबको चौंका दिया.


58 हजार करोड़ की मालकिन है एक्ट्रेस! एक फिल्म और बॉलीवुड से हुई छूमंतर! फैंस को कमबैक का इंतजार!

बिजनेसमैन संग की शादी

हर कोई ये जानना चाहता था कि डेब्यू फिल्म हिट होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री से क्यों किनारा कर लिया.दरअसल, एक्ट्रेस ने स्वदेश की रिलीज के अगले साल 2005 में बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और बॉलीवुड को छोड़ दिया. विकास बिजनेस इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

वो भारत की रियल स्टेट कंपनी ओबेरॉय कंस्ट्रक्शन चलाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो 50 हजार करोड़ के मालिक हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरु खान की एक्ट्रेस भी 50 हजार करोड़ की मालकिन हैं. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार विकास की नेटवर्थ 6.9 बिलियन डॉलर यानी 58.58 हजार करोड़ रुपए हैं. दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सुची में वो 456वें स्थान पर आते हैं.

ये भी पढ़ें:-अली गोनी की बहन इल्हाम गोनी के आगे जैस्मिन भसीन भी हैं फीकी, देखें ये 10 तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *