MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘हाथ काटने के सीन में काफी मेहनत लगी’: सिद्धांत कपूर ने शेयर किया वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ में काम करने का अनुभव TODAY TOP NEWS


7 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक
सिद्धांत कपूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं। - Dainik Bhaskar

सिद्धांत कपूर बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई हैं।

सिद्धांत कपूर हाल ही में रिलीज हुई अपनी वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ के कारण सुर्खियों में हैं, जो एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है। उन्होंने इस सीरीज में अपने डार्क और चैलेंजिंग किरदार के बारे में दैनिक भास्कर से बात की। साथ ही, उन्होंने अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ काम करने और भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा की…

सवाल: ‘मंडला मर्डर्स’ की स्क्रिप्ट में आपको सबसे ज्यादा क्या आकर्षित किया?

जवाब: इस सीरीज की स्क्रिप्ट बहुत ही दिलचस्प और आकर्षक थी। सबसे पहले, यह एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर थी और यश राज फिल्म्स जैसी बड़ी प्रोडक्शन कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।

यह एक सपना था जो पूरा हुआ। मेरा किरदार काफी डार्क और चैलेंजिंग था, जिसमें बहुत सारा एक्शन भी था। मुझे ऐसे किरदार निभाना पसंद है क्योंकि वे मुझे अपनी सीमाओं से परे जाने का अवसर देते हैं।

सवाल: इस किरदार की तैयारी के लिए आपने क्या कुछ खास किया?

जवाब: मैंने इस किरदार में ढलने के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं किया। मैं एक ऐसा एक्टर हूं जो ऑन-द-स्पॉट काम करने में विश्वास रखता है। मैंने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए इस किरदार के लिए ‘स्विच ऑन-ऑफ’ करने की कला का अभ्यास किया। हालांकि, शूटिंग के दौरान काफी शारीरिक मेहनत करनी पड़ी, खासकर रात के सीन में और कम रोशनी में।

सिद्धांत कपूर ने 'मंडला मर्डर्स' में अजय यादव नाम के शख्स की भूमिका निभाई। यह वेब सीरीज 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है।

सिद्धांत कपूर ने ‘मंडला मर्डर्स’ में अजय यादव नाम के शख्स की भूमिका निभाई। यह वेब सीरीज 25 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है।

सवाल: फिजिकली आपके लिए क्या कुछ चुनौतीपूर्ण रहा?

जवाब: फिजिकली बहुत कुछ चुनौतीपूर्ण रहा, खासकर एक्शन वाले सीन। एक सीन में हाथ काटने का दृश्य था, जिसे करने में काफी एक्शन और मेहनत लगी। ऐसे किरदारों के लिए शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत जरूरी है। मुझे वर्कआउट करना और एक्टिव रहना पसंद है, जो मुझे ऐसे कठिन किरदारों को आसानी से निभाने में मदद करता है।

सवाल: इस सीरीज की शूटिंग के दौरान आपका सबसे यादगार अनुभव क्या रहा?

जवाब: सबसे यादगार अनुभव हमारी शूटिंग लोकेशन थी। हम त्रिवेणी घाट पर शूट कर रहे थे और वह जगह बहुत ही खूबसूरत थी, खासकर घाट पर शूटिंग के दौरान। रात में चारों ओर चांदनी थी और वह जगह इतनी पवित्र लग रही थी कि मुझे प्रकृति और आध्यात्मिकता से जुड़ा हुआ महसूस हुआ। वह पल मेरे लिए बहुत खास था।

सवाल: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर काम करने को लेकर आपका क्या विचार है?

जवाब: मुझे लगता है कि ओटीटी एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। अब लोग घर बैठे अपने फोन, लैपटॉप या आईपैड पर आसानी से फिल्में और सीरीज देख सकते हैं। यह बहुत सुविधाजनक है। ओटीटी ने कई नए कलाकारों, निर्देशकों और तकनीशियनों के लिए दरवाजे खोले हैं।

यह एक नया अवसर है, जिससे टैलेंट को सामने आने का मौका मिल रहा है। मुझे नहीं लगता कि ओटीटी और सिनेमा में कोई बहुत बड़ा अंतर है। हर प्रोजेक्ट अपने आप में एक प्रोजेक्ट होता है, चाहे वह कहीं भी रिलीज हो।

सवाल: भविष्य में आप किस तरह के किरदार निभाना चाहेंगे?

जवाब: मैं ऐसे किरदार निभाना चाहूंगा जो स्क्रिप्ट और कहानी के अनुसार अच्छे हों। मुझे हर तरह के किरदार पसंद हैं, जो चुनौतीपूर्ण हों और जिनमें कुछ नया सीखने को मिले। आपने मेरी फिल्मोग्राफी देखी होगी, मैंने पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के किरदार निभाए हैं और कुछ कॉमेडी फिल्में भी की हैं। मैं अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद करता हूं।

सवाल: क्या आप भविष्य में फिर से श्रद्धा के साथ काम करना चाहेंगे?

जवाब: अगर हमें कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है, तो मैं श्रद्धा के साथ काम करना जरूर पसंद करूंगा। हम दोनों भाई-बहन होने के साथ-साथ अच्छे दोस्त भी हैं और एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं। हमारे बीच एक नेचुरल बॉन्ड है, जो पर्दे पर भी झलक सकता है।

श्रद्धा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, उनकी एनर्जी और डेडिकेशन से हमेशा कुछ नया सीखने को मिलता है। अगर हमें साथ में काम करने का मौका मिलता है, तो मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शकों को भी हमारा ऑन-स्क्रीन तालमेल पसंद आएगा।

सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर ने फिल्म 'हसीना पारकर' में साथ काम किया है।

सिद्धांत कपूर और श्रद्धा कपूर ने फिल्म ‘हसीना पारकर’ में साथ काम किया है।

सवाल: क्या आप भविष्य में डायरेक्शन में भी हाथ आजमाना चाहेंगे?

जवाब: हां, जब भी मुझे समय मिलेगा, मैं राइटिंग और डायरेक्शन दोनों करना चाहूंगा। मुझे कला और रचनात्मकता की दुनिया से बहुत लगाव है। मैं सिर्फ एक चीज तक सीमित नहीं रहना चाहता। मुझे अलग-अलग काम करना और हर दिन कुछ नया सीखना पसंद है। मैं यह सब इसलिए करता हूं क्योंकि मैं हर चीज में बेहतरीन बनना चाहता हूं। भविष्य में निश्चित रूप से डायरेक्शन करूंगा।

सवाल: क्या आप अपने पिता शक्ति कपूर से किसी किरदार के लिए सलाह लेते हैं?

जवाब: पहले मैं उनसे सलाह लेता था, लेकिन अब उतना नहीं लेता। कभी-कभी कुछ सलाह हो जाती है, लेकिन अब बहुत कम होता है।

सवाल: अगर आपको मौका मिले तो क्या आप अपने पिता का कोई किरदार दोबारा निभाना चाहेंगे?

जवाब: मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं है। उन्होंने कई शानदार किरदार निभाए हैं, जैसे ‘आतिश’, लेकिन फिलहाल, मैंने ऐसा कोई किरदार नहीं सोचा है जो मैं दोबारा निभाना चाहूंगा। मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे काम की क्वालिटी उन्हें गर्व दिलाए।

खबरें और भी हैं…


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *