
मशहूर फिल्ममेकर प्रियदर्शन की बेटी कल्याणी प्रियदर्शन इन दिनों सभी का दिल जीत रही हैं. अपनी खूबसूरती, मासूमियत और एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने ऑडिएंस के मन में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.

एक्ट्रेस ने हालिया रिलीज्ड मलयालम फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1’ में लीड रोल निभाया है. इसके बाद से ही वो दर्शकों के जहन में बस गई हैं और हर कोई उनके बारे में जानने के लिए बेताब है. आपको बता दें, इस फिल्म में एक्ट्रेस ने चंद्रा का किरदार निभाया है.

सोशल मीडिया पर कल्याणी प्रियदर्शन छाई हुईं है. लोगों का कहना है इस फिल्म के जरिए उन्हें भारत की पहली महिला सुपरहीरो मिली है. कल्याणी का जन्म 5 अप्रैल 1993 को चेन्नई में एक मलयाली परिवार में हुआ था.

हसीना ने अपनी स्कूली पढ़ाई चेन्नई के लेडी अंडाल स्कूल से पूरी की इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वो सिंगापुर चली गईं और यहां उन्होंने थिएटर ग्रुप्स में भी काम किया.

इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन से बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने पांडिचेरी में आदिशक्ति थिएटर ग्रुप भी जॉइन किया.

हसीना ने अपने करियर की शुरआत ऋतिक रोशन की फिल्म कृष 3 से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू की. इसके बाद उन्होंने 2017 में फिल्म ‘हेलो’ से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा. इसके बाद 2019 में ‘हीरो’, 2020 में मलयालम फिल्म ‘वरने अवश्यमंद’, ‘ब्रो डैडी’, ‘हृदयम’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कल्याणी प्रियदर्शन मोटी कमाई करती हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का वो बड़ा नाम हैं. अगर नेटवर्थ की बात करें तो फैशन नेटवर्थ के रिपोर्ट के मुताबिक कल्याणी प्रियदर्शन 33 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में वो हाइएस्ट पेड यंग एक्ट्रेसेस की लिस्ट में इनका शामिल हैं.

वहीं कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म लोका: चैप्टर 1 की कमाई पर गौर करें तो ये फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस वुमन सेंट्रिक फिल्म में दुलकर सलमान और कल्याणी प्रियदर्शन के साथ चंदू सलीमकुमार, अरुण कुरियन और शांति बालचंद्रन को भी देखा गया था. सैक्निल्क के रिपोर्ट के मुताबिक एक हफ्ते में फिल्म ने अपने खाते में 52.28 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
Published at : 04 Sep 2025 09:37 PM (IST)
Tags :
Kalyani Priyadarshan Lokah Chapter-1
Leave a Reply