MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

इस शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाई गदर, रणबीर कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों के लगे हैं दांव TODAY TOP NEWS

Stock Market prime Focus jumped 10 percent share with Ranbir kapoor Ramesh Damani buy shares इस शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाई गदर, रणबीर कपूर समेत कई बड़ी हस्तियों के लगे हैं दांव


Small Cap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाना हमेशा जोखिम भरा खेल रहा है. लेकिन अगर आप समझदारी के साथ दांव लगाते हैं तो आपकी किस्मत भी चमक सकती है. आज हम बात कर रहे हैं मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी एक स्मॉलकैप कंपनी प्राइम फोकस लिमिटेड की. इस स्टॉक में दो कारोबारी दिनों में लगातार 10 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई है.

इस कंपनी के शेयर पर बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से लेकर जाने-माने इन्वेस्टर्स रमेश दमानी, मधु केला और उत्पल सेठ तक ने दांव लगाए हैं.

प्राइम फोकस पर रणबीर के दांव

ऐसी खबर है कि रणबीर कपूर ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए प्राइम फोकस में 15 से 20 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. प्राइम फोकस ने 46 करोड़ से ज्यादा शेयरों के इश्यू को मंजूरी दी थी. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.61 प्रतिशत है जबकि पब्लिक शेयर होल्डिंग 32.39 प्रतिशत है. रणबीर कपूर करीब साढ़े बारह लाख शेयर खरीदने वाले थे और वह प्रस्तावित अलॉटीज में शामिल थे.

कब शुरू हुई प्राइम फोकस?

इस कंपनी की शुरुआत साल 1971 में हुई थी और यह पोस्ट प्रोडक्शन से लेकर विजुअल इफेक्ट्स में ग्लोबल लीडर है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक उत्पल सेठ ने प्राइम फोकस के करीब साढ़े सतरह लाख शेयर खरीदे हैं. वहीं, जाने-माने निवेशक रमेश दमानी ने भी 8 लाख शेयर खरीदकर कंपनी पर भरोसा जताया है.

इसके अलावा पीटीआई लि. ने 54.4 लाख शेयर खरीदे हैं. मधुसूदन केला के मालिकाना हक वाले फंड सिग्युलैरिटी लार्ज वैल्यू फंड I ने ब्लॉक डील में 62.5 लाख स्टॉक्स खरीदे हैं. जबकि एपआई सिक्योरिटीज और सम्यक एंटरप्राइजेज ने ब्लॉक डील में 7 लाख से ज्यादा शेयरों की खरीदारी की है.

ये भी पढ़ें: अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच भारत जल्द उठाने जा रहा ये कदम, उसके बाद देखते रह जाएंगे ट्रंप

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *