Stock Market News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के साथ व्यापारिक बातचीत जारी रहने के बयान के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को बाजार में तेजी देखी गई. शुरुआत में ही सुबह करीब साढ़े नौ बजे बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 300 अंक ऊपर चढ़ गया. वहीं निफ्टी 24,900 के ऊपर जाकर कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट्स और एलएंडटी के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है. दूसरी ओर भारतीय रुपया आज शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 रुपये के तेजी के साथ 88.13 के स्तर पर आ गया.
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉक्टर वीके विजय कुमार का कहना है कि आज बाजार में जो सकारात्मक रुझान दिखा है, उसकी सबसे बड़ी वजह भारत-अमेरिका संबंधों को बेहतर करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से उठाए गए कदम और उस पर पीएम मोदी का सकारात्मक जवाब है. हालांकि, जिस तरह का अनुभव रहा है, उसके बाद बाजार को ट्रंप के कदमों से परखा जाना चाहिए, न कि उनकी तरफ से दिए गए बयानों से.
एशियाई बाजार में भी तेजी
वैश्विक बाजारों से घरेलू स्तर पर भी मजबूत समर्थन देखने को मिल रहा है. बुधवार को जापान का निक्केई 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ ऊपर उछला. हांगकांग का हैंगसेंग 0.39 प्रतिशत, साउथ कोरिया का कोस्पी 1.3 प्रतिशत और चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.27 प्रतिशत चढ़ा.
इसके अलावा, अमेरिका के बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत उछलकर बंद हुआ. एसएंडपी 0.27 प्रतिशत और नैस्डेक 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए बीती रात बंद हुए.
ग्रीन जोन में सभी प्रमुख स्टॉक्स
जीएसटी रिफॉर्म और भारत-अमेरिका के बीच चल रही व्यापारिक वार्ता के बीच भारतीय बाजार में लगातार पांचवें दिन मजबूती देखने को मिल रही है. आईटी स्टॉक्स के शानदार प्रदर्शन के साथ ही सभी प्रमुख 16 सेक्टर्स ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे हैं. साथ ही, स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन का एक और कदम भारत के लिए बनी भारी मुसीबत, खतरे में आने वाली है ये इंडस्ट्री
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
Leave a Reply