MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

संडे को थिएटर में 6 फिल्मों के बीच थी तगड़ी जंग, जानें बॉक्स ऑफिस पर किसका बजा डंका?


सितंबर का पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में एक साथ रिलीज़ हुईं थी. इनमें टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की हॉरर सीरीज़ ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ शामिल हैं. वहीं, तमिल की ‘मद्रा’ और पहले से चल रही ‘परम सुंदरी’ भी थिएटर्स में मौजूद है. आइए जानते हैं रविवार को इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?

बागी 4’ ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और ‘बागी 4’ भी इसी कड़ी में एक और नाम है. इस बार उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ कौर संधू जैसे कलाकार भी हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की दमदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे दिन कमाई घटकर 9 करोड़ रुपये रह गई. दो दिनों का कुल आंकड़ा 21 करोड़ रुपये रहा है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 10करोड़ की कमाई की है.
  • इसके बाद ‘बागी 4’ ने तीन दिनों में 31.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

द बंगाल फाइल्स ने संडे को कितना किया कलेक्शन?
विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा चर्चा में रहती है. ‘द बंगाल फाइल्स’ भी विवादों के बीच रिलीज़ हुई थी, लेकिन दर्शकों ने इसमें ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई. पहले दिन फिल्म ने सिर्फ़ 1.75 करोड़ रुपये कमाए, जबकि दूसरे दिन कमाई बढ़कर 2.25 करोड़ रुपये हो गई. कुल मिलाकर दो दिनों का कारोबार 4 करोड़ रुपये रहा.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 2.75 करोड़ की कमाई की है.
  • इसके बाद ‘द बंगाल फाइल्स’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 6.65 करोड़ रुपये हो गई है.

Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने संडे को कितनी की कमाई?
हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रेंचाइज़ी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का चौथा पार्ट भारतीय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. एड और लॉरेन वॉरेन के आखिरी केस पर बेस्ड इस फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन भी इसने 17.5 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया हैं. दोनों दिनों का कुल आंकड़ा 35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ल ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने तीसरे दिन यानी संडे को इसकी कलेक्शन 15.50 करोड़ रुपये हो गया है.
  • इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की तीन दिनों की कुल कमाई अब 50.50 करोड़ रुपये हो गई है.

Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

मद्रासी ने संडे को कितना किया कलेक्शन ?
दक्षिण सिनेमा ने अपनी दमदार कहानियों और एक्शन से दर्शकों को हमेशा इम्प्रेस किया है. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल स्टारर तमिल साइकोलॉजिकस एक्शन थ्रिलर मद्रासी ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. पहले दिन इस फिल्म ने 13 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये की कमाई इसी के साथ इसने दो दिन में कुल 25.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मद्रासी ने रिलीज के तीसरे दिन 10.85 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ मद्रासी ने रिलीज के तीन दिनों में 36.60 करोड़ की कमाई कर ली है.


Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

परम सुंदरी ने दूसरे संडे कितनी की कमाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी पहले ही सिनेमाघरों में अपनी जगह बना चुकी है। एक हफ्ते में 39.75 करोड़ रुपये की कमाई के बाद, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 1.85 करोड़ रुपये और दसवें दिन 2 करोड़ रुपये और कमाए.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक परम सुंदरी ने रिलीज के 10वें दिन 2.36 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ परम सुंदरी की 10 दिनों की कुल कमाई अब 45.86 करोड़ रुपये हो गई है.

Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने 11वें दिन कितनी की कमाई
कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन स्टारर फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इस मलयालम सुपरहीरो फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ का दमदार कलेक्शन किया था. वहीं 9वें दिन फिल्म ने 7.65 करोड़ कमाए और 10वे दिन इसका कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने रिलीज के 11वें दिन यानी संडे को 7.85 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा की 11 दिनों की कुल कमाई अब 80.2 करोड़ रुपये हो गई है.

Sunday Box Office Collection: संडे को थिएटर में 6 फिल्मों में थी तगड़ी जंग, जानें-किसने बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, कौन रह गई पीछे

ये भी पढ़ें:-जन्मदिन के मौके पर बड़ी खुशखबरी देंगे अक्षय कुमार, सिर्फ एक एलान करते ही बनाएंगे अद्भुत रिकॉर्ड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *