MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

संजय कपूर मां ने भी मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, कहा- ’80 साल की उम्र में बेसहारा हूं’


बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की प्रॉपर्टी को लेकर विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. अब तक संजय की तीसरी बीवी प्रिया सचदेव के पास उनके जायदाद की पूरी दावेदारी थी. हालांकि अब करिश्मा कपूर के बच्चे और संजय कपूर की मां रानी कपूर भी इस प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रही हैं. संजय की मां ने बहू प्रिया सचदेव पर सारी प्रॉपर्टी हड़पने तक के आरोप लगा दिए हैं.

बॉलीवुड शादीज की मानें तो संजय कपूर की मां रानी कपूर ने कोर्ट में कहा- मेरा बेटा आज मुझे बिना छत के छोड़ गया? मैं 80 साल की हूं. आज मेरे पास कुछ भी नहीं है. मैंने वसीयत के बारे में पूछते हुए कम से कम 15 ईमेल लिखे हैं, दस्तावेज क्या हैं? एक शब्द भी मुझे नहीं बताया गया है. मुझे बताया गया है कि मेरे ईमेल अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. ये सरासर गलत है. 10,000 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी मेरी होनी चाहिए थी.’

करिश्मा कपूर के बाद संजय कपूर मां ने भी मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, कहा- '80 साल की उम्र में बेसहारा हूं

‘मेरा बेटा आज मुझे बेसहारा छोड़ गया…’
रानी कपूर ने आगे बहू प्रिया सचदेव पर बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा- ‘मिस सचदेव आती हैं और शादी के तीन महीने के अंदर ही सब कुछ खत्म हो जाता है? मेरा बेटा आज मुझे बेसहारा छोड़ गया है. मैं रानी कपूर हूं. वसीयत के बारे में, ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि सोना कॉमस्टार की संपत्तियां बेची जा चुकी हैं. हमें नहीं पता कि इसे किसने बेचा. 500 करोड़ रुपए के शेयर सिंगापुर की एक संस्था को बेचे गए. मेरे साथ कोई भी दस्तावेज शेयर नहीं किए गए.’

करिश्मा कपूर के बाद संजय कपूर मां ने भी मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, कहा- '80 साल की उम्र में बेसहारा हूं

कितनी थी संजय कपूर की नेटवर्थ
बता दें कि 12 जून को यूके में पोलो खेलते हुए संजय कपूर को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर की नेटवर्थ 10300 करोड़ थी. संजय कपूर ऑटो कम्पोनेंट मेकर सोना कॉमस्टार के चेयरपर्सन थे. ब्लूमबर्ग की मानें तो सोना कॉमस्टार की मार्केट वैल्यू 31000 करोड़ रुपए है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *