बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ‘गदर 2’ से वापसी करके एक बार फिर फिल्मों में एक्टिव हो गए हैं. वो एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे हैं. ‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस के बाद अब फैंस को ‘गदर 3’ का इंतजार है. इससे पहले सनी देओल ने ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ एक और फिल्म साइन कर ली है.
‘गदर 2’ डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक बार फिर ऐसी कहानी गढ़ी है जिसमें जबरदस्त एक्शन और इमोशंस दिखाई देने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘कोल किंग’ है जिसमें सनी देओल बतौर लीड एक्टर दिखाई देंगे.
कोयला माफिया वर्ल्ड पर बेस्ड होगी ‘कोल किंग’
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है- ‘इसका टाइटल कोल किंग है और इसमें सनी देओल एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे जो पहले कभी नहीं देखा गया. फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार है और फिलहाल डायलॉग ड्राफ्ट पर काम चल रहा है.’ ‘कोल किंग’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म होगी जो कोयला माफिया की जालिम दुनिया पर आधारित होगी. फिल्म को अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे. ‘कोल किंग’ में सनी देओल एक रॉ और गंभीर अवतार में नजर आएंगे. ये फिल्म कोयला क्षेत्र में सत्ता संघर्ष, अपराध और अस्तित्व की कहानी बयां करेगी.
‘गदर 3’ पर है ये अपडेट
कहा ये भी जा रहा है कि अनिल शर्मा ‘गदर 3’ पर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को बड़े पैमाने की पीरियड एक्शन फिल्म बनाने की तैयारी की जा रही है. इस साल के अंत तक ये डील फाइनल हो जाएगी.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के वर्कफ्रंट की मानें तो एक्टर के पास एक से बढ़कर एक फिल्में लाइनअप हैं. आखिरी बार उन्हें ‘जाट’ में देखा गया था. अब वो ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे जो 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद सनी देओल नितेश तिवारी की रामायण में भगवान हनुमान के रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा सनी देओल के पास ‘जाट 2’, ‘गदर 2’, ‘लाहौर 1947’ और ‘रामायण पार्ट- 2’ जैसी फिल्में भी हैं.
Leave a Reply