MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

Tata Capital IPO: साल का सबसे बड़ा IPO , जुटाएगा ₹17,200 करोड़!| Paisa Live TODAY TOP NEWS

Tata Capital IPO: साल का सबसे बड़ा IPO , जुटाएगा ₹17,200 करोड़!| Paisa Live TODAY TOP NEWS


भारतीय शेयर बाजार में Tata Capital की धमाकेदार एंट्री होने जा रही है। कंपनी ने ₹17,200 करोड़ के मेगा पब्लिक इश्यू के ज़रिए इस साल के सबसे बड़े IPO की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Capital का वैल्यूएशन करीब ₹1.59 लाख करोड़ तय किया गया है। इस IPO में कुल 47.58 करोड़ शेयर ऑफर किए जाएंगे, जिसमें से 21 करोड़ शेयर फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे। टाटा कैपिटल, टाटा संस की सब्सिडियरी कंपनी है, जिसकी टोटल होल्डिंग का 93% हिस्सा टाटा संस के पास है। टाटा कैपिटल को RBI से Upper Layer NBFC का दर्जा प्राप्त है, जो इसे उच्च स्तर की विनियमित संस्थाओं में गिनाता है। कंपनी के ताज़ा वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो मार्च 2025 की तिमाही में टाटा कैपिटल का नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर ₹1,000 करोड़ पहुंच गया है, जबकि ऑपरेशनल रेवेन्यू 50% की बढ़त के साथ ₹7,478 करोड़ हो गया है। इस IPO के साथ ही बाजार में Boat और Lenskart जैसी अन्य बड़ी कंपनियों के भी आईपीओ आने की उम्मीद है। निवेशकों के लिए ये साल IPO मार्केट में सुनहरा साबित हो सकता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *