MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

‘वैश्विक स्तर पर अमेरिकी ब्रांड गर्त में है…’, US के पूर्व NSA जेक सुलिवन ने की भारत पर ट्रंप के टैरिफ की आलोचना TODAY TOP NEWS


अमेरिका और भारत के बीच हाल के दिनों में बढ़ते तनाव पर अब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन का तीखा बयान सामने आया है. सुलिवन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापारिक नीतियों की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ ट्रंप द्वारा लागू किए गए भारी-भरकम टैरिफ न केवल दोनों देशों के संबंधों को कमजोर कर रहे हैं बल्कि इस कदम से भारत चीन के करीब भी जा रहा है.

टिम मिलर के साथ द बुलवार्क पॉडकास्ट पर बोलते हुए जेक सुलिवन ने कहा कि कई अमेरिकी सहयोगी और साझेदार अब अमेरिका को भरोसेमंद साथी के बजाय परेशानी खड़ी करने वाला देश मानने लगे हैं, जबकि चीन की लोकप्रियता बढ़ रही है.

उन्होंने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि अमेरिका दोनों दलों की सहमति से (डेमोक्रेट और रिपब्लिकन) भारत के साथ संबंध मजबूत करना चाहता था, खासकर चीन को लेकर. लेकिन ट्रंप के टैरिफ फैसले ने हालात बिगाड़ दिए और भारत को मजबूर किया कि वह चीन से बातचीत करे.

सुलिवन ने कहा, “वैश्विक स्तर पर अमेरिकी ब्रांड गर्त में है. भारत को ही देख लीजिए. ट्रंप ने उनके खिलाफ एक बड़ा व्यापारिक हमला किया है. अब भारत सोच रहा है कि अमेरिका से निपटने के लिए हमें चीन के साथ बातचीत करनी होगी.”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने हाल ही में भारत के निर्यात पर 50% का भारी टैरिफ लगा दिया है, जो किसी भी देश पर लगाया गया सबसे बड़ा टैक्स है. इससे भारत के कपड़ा, ज्वैलरी और मशीनरी जैसे सेक्टरों को नुकसान पहुंचने और नौकरियों पर असर पड़ने की आशंका है.

ट्रंप ने इस अतिरिक्त 25% टैरिफ का कारण भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को बताया है. लेकिन निवेश कंपनी जेफरीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक असली वजह यह है कि भारत ने इस साल की शुरुआत में ट्रंप को भारत-पाकिस्तान विवाद में मध्यस्थता करने का मौका नहीं दिया. इसके अलावा कृषि व्यापार भी दोनों देशों के बीच टकराव का एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.

सुलिवन के अनुसार, इस तरह की नीतियां अमेरिका की उस कोशिश को कमजोर करती हैं, जिसके तहत वह भारत के साथ लंबे समय तक चलने वाली रणनीतिक साझेदारी बनाना चाहता था. उन्होंने कहा, “हम भारत के साथ गहरे और स्थायी रिश्ते बनाना चाहते थे, लेकिन इन टैरिफ के कारण भारत अब चीन के साथ नजदीकी बढ़ाने को मजबूर हो गया है.”

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *