MY NEWS HUB

“Your World. Your News. Your Hub.”

भारतीय मूल के इस डिजाइनर की हो रही चर्चा, जिसने डिजाइन किया iPhone Air TODAY TOP NEWS

भारतीय मूल के इस डिजाइनर की हो रही चर्चा, जिसने डिजाइन किया iPhone Air TODAY TOP NEWS


abidur chowdhury- India TV Hindi
Image Source : LINKEDIN/ABIDUR CHOWDHURY
अबिदूर चौधरी

Apple ने इस साल अपने सबसे पतले iPhone Air को लॉन्च किया है। एप्पल का यह आईफोन महज 5.6mm मोटा है। एप्पल ने इसमें Pro मॉडल वाले कई फीचर्स दिए हैं, जिसकी वजह से यह एक पावरफुल आईफोन बनता है। एप्पल का यह आईफोन 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस आईफोन को डिजाइन करने वाले भारतीय मूल के डिजाइनर की खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने इस सबसे पतले आईफोन के डिजाइन को पसंद किया है।

कौन है अबिदूर चौधरी?

भारतीय मूल के इस डिजाइनर का जन्म लंदन में हुआ है। हालांकि, फिलहाल वो अमेरिका के सैन फ्रेंसिस्को में रहते हैं और एप्पल में डिजाइनर के तौर पर काम कर रहे हैं। अबिदूर चौधरी ने लफबरो यूनिवर्सिटी (Loughborough University) से प्रोडक्ट डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री ली है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने 3D हब्स स्टूडेंट्स ग्रांड, केनवुड अप्लायंसेज अवॉर्ड जैसे बड़े अवॉर्ड्स जीते हैं।

2016 में अबिदूर को प्लन एंड प्ले डिजाइन के लिए रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड भी दिया गया था। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, अबिदूर को समस्याओं को हल करना और नई चीजें सीखना पसंद है। वो ऐसा प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं, जिनके बिना लोग रह नहीं पाए।

2018 से 2019 तक उन्होंने खुद की कंसल्टेंसी अबिदूर चौधरी डिाजाइन चलाई, जहां उन्होंने कई एजेंसियों और स्टार्टअप के साथ मिलकर कई प्रोडक्ट्स डिजाइन किए। जनवरी 2019 में वो एप्पल में इंडस्ट्रियल डिजाइनर का पद संभाला। एप्पल कंपनी में उन्होंने कई इनोवेटिव प्रोडक्ट्स डिजाइन किए हैं, जिनमें iPhone Air भी शामिल हैं।

iPhone Air का डिजाइन

एप्पल के इस सबसे पतले आईफोन के डिजाइन की खूब चर्चा हो रही है। 5.6mm पतले इस आईफोन में यूनीक कैमरा मॉड्यूल मिलता है। यह आईफोन बिना फिजिकल सिम कार्ड के आता है यानी इसमें केवल eSIM का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में हाई कैपेसिटी बैटरी को बेहद कम जगह में फिट किया गया है, जो एप्पल के इस इनोवेटिव प्रोडक्ट को खास बनाता है।

यह भी पढ़ें –

iPhone में पहली बार मिलेंगे ये फीचर, जानें क्या हैं 5 बड़े अपग्रेड्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *